231 बटालियन के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन
231 बटालियन जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा (छ०ग०)
दिनांक 30 अगस्त, 2023
प्रेस विज्ञप्ति
231 बटालियन के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन
छत्तीसगढ़, दंतेवाड़ा जिले के गीदम में सीआरपीएफ की 231 बटालियन के कैंप परिसर में भाई और बहनों के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन, बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दंतेवाड़ा के गीदम, जवांगा एवं पनेड़ा गॉंव से एकत्रित हुई बहनों के द्वारा श्री जयन पी॰ सैमुएल, द्वितीय कमान अधिकारी 231 बटालियन, श्री प्रताप कुमार बेहेरा, उप कमाण्डेंट समेत सभी जवानों की कलाई पर राखी बांधी गई और मुँह मीठा कराया गया। जवानो ने भी ग्रामीण बहनों को उपहार भेट कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं उनकी सुरक्षा का वचन दिया। दरअसल, नक्सलवाद उन्मूलन के लिए क्षेत्र में तैनात बल के जवान त्यौहारों में भी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, जिस वजह से वो त्यौहारों पर घर नहीं जा पाते और अक्सर रक्षाबंधन पर्व के समय में उनकी कलाईयां सूनी रह जाती है।
जवानों की कलाईयां सूनी न रहे, इसलिए हर साल गीदम, जवांगा एवं पनेड़ा गॉंव की महिलाएं 231 बटालियन के जवानों की कलाई मे रक्षासूत्र बांधती है एवं जवानों की रक्षा की कामना करती है और सीआरपीएफ़ के जवानो से अपनी तथा क्षेत्र सुरक्षा का वचन लेती है। रक्षाबंधन के इस अवसर पर श्री जयन पी॰ सैमुएल, द्वितीय कमान अधिकारी 231 बटालियन ने बताया कि “दायित्व ही हमारा वास्तविक त्यौहार है” दिन हो या रात, आंधी आए या बरसात, पर्व हो या त्यौहार, देश की रक्षा के लिए सैनिक हमेशा तैनात रहते हैं।
कई बार परिवार में खुशी का अवसर आने पर भी हमारे जवान अपने घर नहीं जा पाते। रक्षाबंधन पर भी अपनी बहनों से राखी बंधवाने नहीं जा सकते। हमारे जवान अपनी ड्यूटी और देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर और प्रतिबद्ध रहते है।