नवागढ़ वि.स. के उमरिया, सम्बलपुर, गाडामोर, नांदघाट तथा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के टेमरी के एस एस टी चेकपोस्ट का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रंजीत बंजारे CNI न्यूज बेमेतरा :- व्यय प्रेक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के द्वारा नवागढ़ विधानसभा के उमरिया, सम्बलपुर, गाडामोर, नंदघाट तथा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के टेमरी के एस एस टी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया । चेकपोस्ट पर तैनात दलों को सभी वाहनों कि गहन जाँच तथा पुरी जाँच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित कराने निर्देशित किया गया ।
नगदी या अन्य वस्तुएं जिनका प्रयोग चुनावी प्रचार प्रसार मे किये जाने कि संभावना हो की जब्ती एवं कार्यवाही करने निर्देशित किया गया । व्यय प्रेक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने चेक पोस्ट में स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों का निरीक्षण करते हुये स्थैतिक निगरानी दल एवं अन्य टीम के पंजी एवं अन्य प्रपत्रों का मुआयना किया।
व्यय प्रेक्षक ने कहा कि उडऩदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल तत्परता एवं सक्रियता के साथ कार्य करेंगे। चेक पोस्ट में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शराब के परिवहन, नगद राशि एवं अन्य सामग्री पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो अवलोकन टीम को अभ्यर्थी के खर्च संबंधी जानकारी एकत्रित करने के लिए अच्छे से वीडियो बनाने के लिए कहा। उन्होंने व्यय का परीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।