डीडासराई में दूसरे वर्ष का भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम भरी बारिश में दो बाईक की रोशनी में संपन्न,बिंदु,जितेशवरी, भूकंप विजेता बने

0

कोरबा-कोरबा ब्लॉक के अंतर्गत सुदूर वनांचल दूरस्थ अजगर बाहर के ग्राम पंचायत देवपहरी के आश्रित ग्राम डीडा सराई में एकल अभियान के बैनर तले ठाकुर देव समिति एवम ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित दूसरे वर्ष के कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम में भरी बारिश के बीच बाईक के रोशनी में पूरे हर्षोल्लास पूर्वक धूम धाम से मनाया गया,
डीडासराई के दूसरे वर्ष के कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव पर सर्वप्रथम प्रति गुरुवार की भांति ठाकुर देव का पूरे श्रद्धा भक्ति पूजा आरती कर शिव मंदिर के भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम को ग्राम प्रमुख,सतसंग प्रमुख, पंच लोगों के द्वारा राधा कृष्णा (इंदु,वैभव)की मनमोहक झांकी को दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया,इस कार्यक्रम में तीन पुरस्कार राशि रखा गया था बच्चों के लिए 101रू कु राधा रानी की ओर से पुरुषों के लिए 151रू कु पूजा राठिया एवम महिलाओ के लिए 151रू कु साधना राठिया द्वारा पुरस्कार राशि में सहयोग किया गया है,मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम के लिए मटका इतवारा बाई कौशल्या बाई चमरीन बाई द्वारा प्रदान कर सहयोग मिला था,इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों ने शामिल होकर अपने सनातन धर्म के पर्व का हिस्सा बनें एवम शोभा बढ़ाए थे,इस कार्यक्रम में प्रसाद व्यवस्था में गुरुबार सिंह राठिया एवम ईश्वर सिंह राठिया तथा गांव की अध्यापिका सरिता मरावी द्वारा एक नारियल,50 लड्डू एवम 250रू एवम गुमगा निवासी परसा में कार्यरत राजीव सिंह चंदेल द्वारा 250रू का सहयोग राशि प्राप्त हुआ था,
इस कार्यक्रम को इस बार व्हाट्सएप ग्रुप में लगातार संपर्क कर जोरदार तरीके से तैयारी किया था,इस कार्यक्रम में शाम को मौसम खराब होते ही लाइट गोल होने पर भी एवम भरी बारिश में दो बाईक रोशनी से मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन किया गया,


इस भावी मटका फोड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चों में कु बिंदु राठिया, महिलाओ में जितेशवरी बेबी एवम पुरुष में भूकंप सिंह विजेता रहें।पूर्व आचार्य भूकंप सिंह द्वारा अपना पुरस्कार राशि एकल अभियान के बच्चों को प्रदान कर दिया धन्य है ऐसे व्यक्ति जो अपना राशि गांव के बच्चों को समर्पित किए
इस अवसर पर जगदेव सिंह,राजाराम, रामप्रसाद, रायस राम, नेपाल सिंह, डॉक्टर राजेंद्र, जगेशर, शिवप्रसाद ,लालू डिकेश्वर,रमेश कुमार आचार्य राजेश्वर सिंह राठिया,संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया एवम बड़ी संख्या में ग्राम वासी द्वारा सामूहिक आरती कार्यक्रम कर प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम संपन्न किया गया।

सी एन आई न्यूज कोरबा छत्तीसगढ़ से सुनील दास महंत की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed