शाला समिति चांवड़ी के द्वारा मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व
चारामा – शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांवड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में माध्यमिक शाला चांवड़ी के अध्यापक गुलराज शर्मा, किरण साहू मैडम, ठाकुर राम भुआर्य सर, योगेश कुलदीप, चेतन्या साहू एवं स्कूल के समस्त बच्चे सामिल हुए।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट