रीपा मे अखाद्य बीजों से तेल निकालने विभिन्न बायोडीजल कंपनियों से अनुबंध
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट
बीजों के संग्रहण से 800 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
जिले में करंज, कोसम, अरण्डी, किरकिच, बहेरा, वन तुलसा, अमरु, पलाश, शिवबबूल, बैजंती एवं भखराण्डा जैसे अखाद्य बीज प्राचुर मात्रा में पाये जाते है। इन बीजो से तेल निकालने के लिए महात्मागांधी ग्रामीण औधौगिक पार्क (रीपा) बंशीताल में लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से 50 टन क्षमतावाली संयंत्र की स्थापना की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया की उपस्थिति में अरपा सभाकक्ष में विभिन्न बायोडीजल कम्पनियों के साथ अनुबंध किया गया। संयंत्र में स्थानीय स्तर पर 15 युवाओं को टेªनिंग दिया जाएगा और जिले के तीनो विकासखण्ड के 40-40 स्व सहायता समूहों के महिलाओं के साथ अनुबंध कर निर्धारित दर पर उनसे बीज खरीदा जायेगा। बीज क्रय से पर्यावरण क्षेत्र को फायदा होगाा। बीजों के संग्रहण से जिले के लगभग 800 से 1000 लोगों को रोजगार दिया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कौशल प्रसाद तेंदुलकर, जिला रीपा नोडल डॉ. राहुल गौतम, जिला मिशन प्रबंधक एनआरएलएम श्री दुर्गाशंकर सोनी, बंगाल बायोडीजल कंपनी, टेन डी बायोडीजल एलएलपी, इंडीयन बायोडीजल प्रतिनिधि श्री विकास किरकेट्टा, श्री दीनदयाल चक्रधारी एवं विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।