रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट

रतनपुर…..1.600 कि.ग्राम गांजा सहित 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बिलासपुर के द्वारा अवैध नशे के कारोबार तथा नशा सेवन से निजात दिलाने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक महेश्वरी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है थाना प्रभारी रतनपुर निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के द्वारा टीम तैयार कर अवैध नशा के कारोबार में संलिप्त संदेहीयो पर नजर रखी जा रही थी कि दिनांक 25.09.2023 के सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा रखा हुआ हैं।सूचना पर त्वरित टीम को सांधीपारा नहर पुल के पास घेराबंदी कर संदेह के आधार पर एक मोटर सायकल लाल काला रंग का क्रमांक सीजी 10 बीएल 3258 के चालक से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा तथा उसके पास रखे बैग को चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा वजनी 01.600 कि.ग्रा रखा हुआ मिला जिस पर आरोपी करन कुमार खरे पिता कन्हैया लाल खरे उम्र 22 साल साकिन ग्राम टेकर थाना सीपत जिला बिलासपुर को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्ती कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया। वही सूचना मिला कि ग्राम जोगीअमराई में एक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा हैं कि सूचना पर तस्दीक कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया जंहा दीपक धुर्वे के घर बाडी में एक पीले रंग के 15 लीटर क्षमता वाला डालडा प्लास्टिक डिब्बा में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब रखा मिला जिसके आरोपी दीपक धु्रवे पिता गेंदराम ध्रुर्वे उम्र 28 साल साकिन ग्राम जोगी अमराई रतनपुर थाना रतनपुर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कार्यवाही कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।थाना रतनपुर पुलिस का नशे के विरूद्ध कार्यवाही तथा नशे के सेवन के विरूद्ध जागरूकता अभियान जारी हैं।
जप्त 1.कच्ची महुआ शराब 15 लीटर कीमती ₹1500

  1. मादक पदार्थ गांजा 01.600 कि.ग्रा कीमती 16000 रू 3. घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 10 बीएल 3258 4. नगदी रकम 300 रू
    गिरफतार आरोपी-1.दीपक धु्रवे पिता गेंदराम ध्रुर्वे उम्र 28 साल निवासी ग्राम जोगी अमराई रतनपुर थाना रतनपुर 2.करन कुमार खरे पिता कन्हैया लाल खरे उम्र 22 साल निवासी ग्राम टेकर थाना सीपत जिला बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed