मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में जीपीएम जिले में 62.96 करोड़ रूपए की लागत के 91 कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन

0

प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने रायपुर निवास कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य के 26 जिलों में 6080 करोड़ रूपए की लागत के 7 हजार 300 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमंें गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की 62 करोड़ 96 लाख 73 हजार रूपए की लागत के 91 कार्य शामिल है। इनमें 19 करोड़ 68 लाख 76 हजार रूपए की लागत के 13 लोकार्पण और 43 करोड़ 27 लाख 97 हजार रूपए की लागत के 78 भूमिपूजन के कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ ध्येय वाक्य के साथ आम जनता के आय में वृद्धि करने के साथ-साथ लगातार अधोसंरचना का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्यो के साथ ही किसानों, मजदूरों, वनवासियों, युवाओं-महिलाओं सहित समाज के सभी वर्गो के उत्थान और कल्याण के लिए अनेक जन हितैशी कार्य चलाए जा रहे हैं जिनकी चर्चा पूरे देश में हो रही है।
कलेक्ट्रेट के अरपासभा कक्ष में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री केपी तेंदुलकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पेंड्रा श्री राकेश जालान, विधायक प्रतिनिधि श्री हरिश राय, पूर्व सरपंच श्री उदलराम, श्री ज्ञानेन्द्र उपाध्याय सहित सभी जनपद सीइओ, सीएमओ एवं विभिन्न निर्माण विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित कार्यो में ग्राम बचरवार से कोटखर्रा मार्ग लागत 8 करोड़ 54 लाख 40 हजार, कोलबिर्रा बघर्रा मार्ग मे सोन नदी पर पुल निर्माण 5 करोड़ 48 लाख 68 हजार, करहनी एनीकट हइड्रोमेकेनिकल पम्प आधारित उद्वहन सिंचाई योजना 2 करोड़ 83 लाख 33 हजार, सेजेस अंग्रेजी माध्यम स्कूल मरवाही 1 करोड़ 40 लाख 07 हजार, उप पंजीयक कार्यालय पेंड्रारोड 41 लाख 81 हजार, मॉडल रिकार्ड रूम पेंड्रारोड 24 लाख 98 हजार, होम्योपैथी औषधालय मरवाही 16 लाख 36 हजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा में प्री डिलेवरी वार्ड 9 लाख 59 हजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में प्री डिलेवरी वार्ड 9 लाख 59 हजार, शासकीय कन्या उत्कृष्ट विद्यालय मरवाही में पुस्तकालय कक्ष निर्माण 9 लाख, शासकीय बहुउद्देयीय उच्चतर माध्यम विद्यालय पेंड्रा में कम्प्यूटर कक्ष निर्माण 6 लाख 96 हजार, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मरवाही में प्रयोगशाला कक्ष 7 लाख 63 हजार और मरवाही मंें शासकीय आयुर्वेद औषधालय का निर्माण लागत 16 लाख 36 हजार रूपए शामिल है।
इसी तरह भूमि पूजन के प्रमुख कार्यो में मरवाही में नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज 9 करोड़ 11 लाख 44 हजार, घाट बहरा से बम्हनी तक पक्की सड़क 3 करोड़ 20 लाख 26 हजार, पड़खुरी झिरना मार्ग में तिपान नदी पर उच्चस्तरीय पुल 3 करोड़ 10 लाख 30 हजार, मरवाही मुख्य मार्ग से डीएवी स्कूल से रानी दुर्गावती कॉलेज तक मार्ग निर्माण 3 करोड़ 1 लाख 37 हजार रूपए, सकोला मंें मिनी स्टेडियम 51 लाख 24 हजार, सेजेज हिन्दी माध्यम विद्यालय सिवनी 40 लाख 95 हजार, कोटमी में नवीन विश्राम गृह 36 लाख 69 हजार, नगर पालिका परिषद गौरेला में जल प्रदाय हेतु ट्यूबवेल स्थापना 19 लाख 94 हजार, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों एवं सामान्य छात्रावास गुरूकुल में पुस्तकालय स्थापना 18 लाख 52 हजार, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में उन्नयन कार्य 13 लाख 34 हजार रूपए सहित विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन के कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed