व्यय प्रेक्षक ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निष्पक्षता एवं सजगता पूर्वक कार्य करने दिए निर्देश
प्रदीप राय (हरि) की रिपोर्ट:
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अनुसूचित जनजाति) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री महेश चंद भारद्वाज ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने चुनाव की तैयारियों से जुड़े सभी गतिविधियों की जानकारी दी।
व्यय प्रेक्षक श्री भारद्वाज ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यय से संबंधित सभी टीम नियमानुसार निष्पक्षता एवं सजगता पूर्वक कार्य करें। उन्होने राज्य एवं जिले की सीमा से लगे सभी चेक पोस्टों पर चौबीस घंटे वाहनों की जांच करने और अवैध शाराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं की जब्ती की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने चेक पोस्टों पर निगरानी दल द्वारा की जाने वाली सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी-रिकार्डिंग आदि करने कहा ताकि लेखा टीम को गणना करने में दिक्कत नहीं हो। उन्होने चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों का अनिवार्य रूप से बैंक अकाउंट खुलवाने कहा जिससे ऑनलाइन पेमेंट का हिसाब मिल सके।
व्यय प्रेक्षक ने उडनदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, एमसीएमसी सहित सभी टीम को सतर्कता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इसके साथ ही जिला पंचायत (डीआरडीए) में स्थापित लेखा टीम, वीवीटी, एमसीएमसी आदि का अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद रूप तिवारी एवं आयकर, आबकारी, परिवहन सहित निर्वाचन हेतु गठित विभिन्न निगरानी समितियों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।