विधायक के हाथों पट्टा मिलते ही खिल उठे चेहरे

0

विधायक के हाथों पट्टा मिलते ही खिल उठे चेहरे

अपने घर का सपना सभी का होता है लेकिन अधिकांश गरीब तबके के लोगो का यह सपना बमुश्किल पूरा हो पाता है और जब किसी सरकारी योजना से उनका सपना पूरा होता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं होता और वह उनके चेहरे से प्रगट होती है ठीक ऐंसा ही नजारा रविवार को उस समय देखने को मिला जब क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने 135 हितग्राहियों को राजीव आश्रय योजना के पट्टा वितरण किये।

रविवार को कचना में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 135 अधिकार पत्र (पट्टा )वितरण का कार्यक्रम विधयक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ पट्टा वितरण की खबर से हितग्राहियों में पहले से ही हर्ष का माहौल था विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के पहुचते ही ग्रामीणो ने उनका भव्य स्वागत किया तत्प्श्चात एक एक कर विधायक ने मंच से नाम पुकारकर हितग्राहियों को राजीव आश्रय योजना के पट्टा वितरण किये ग्रामीणो ने अधिकार पत्र यानी पट्टा मिलने पर विधायक का आभार भी व्यक्त किया।

कांग्रेस मतलब गांव गरीब किसानों की सरकार

इस अवसर पर विधायक श्रीमति अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मतलब गांव गरीब किसानों की सरकार उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा लगातार अपने वादे के अनुरूप गांव गरीब मजदूर किसानो को लाभान्वित करते हुए उनके हित में फैसला लिया गया सरकार के द्वारा जनहितैषी कार्यों से आज यहां के हितग्राहियों में जो खुशी की लहर है वह यह दर्शाती है कि भरोसे की सरकार का भरोसा बरकरार है कचना निवासी हितग्राहियों के लिए यह दिन स्वर्णिम दिन के रूप में होगा और पट्टा मिलने से हितग्राहियों को उन्हें अन्य योजनाओ का भी लाभ मिलेगा वह सरकार की अनेक योजनाओं से सीधे लाभान्वित होंगे

कार्यक्रम में मुख्य रूप पार्षद गोपेश साहू, चोवाराम साहू, सियाराम साहू,देव साहू,गावेश साहू,सौरभ साहू,प्रदीप दुबे सहित भारी संख्या मे हितग्राही और निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *