ससुर और पति ने मारपीट कर बहु को निकाला घर से

0

जिला – जांजगीर चांपा

महेंद्र कुमार के साथ विक्रम कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट

स्लग – ससुर और पति ने मारपीट कर बहु को निकाला घर से

एंकर – जांजगीर चांपा के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पेण्ड्री निवासी काजल खरे के साथ 3 मार्च 2023 को जयकुमार दिनकर नवागढ़ के ग्राम तुलसी निवासी के साथ हुआ था लग भग एक माह गुजरने के बाद पति जयकुमार और ससुर ने मुझे परिशान करने लगा !तुम अपने पिता से 50, 000 हजार रुपए लाओ कहकर मार पिट करने लगा तब काजल खरे के माता पिता ने किसी महिला समूह से पचास हजार रुपए उधार लाकर अपने दामाद जयकुमार को दे दिया !कुछ दिन तक अच्छे से रहने लगे अब जब काजल खरे अपने पेट में चार माह के बच्चे के बारे में अपने पति को बताई तब फिर घर वालो ने बच्चे को गिरा देने की बात कहते हुए मारपीट करने लगे मेरे हाथ पैर और सर में चोटे आई है आज काजल खरे अपने पिता के पास है और मिडीया के माध्यम से गुहार लगाई है की मुझे न्याय चाहिए ! और इस मामले को लेकर नवागढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हूँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *