जिले में दो केंद्रों आत्मानंद कन्या खैरागढ़ और आत्मानंद छुईखदान में होगी 100-100 सीट बारहवीं विज्ञान-गणित के विद्यार्थियों की होगी कोचिंग, दसवीं के मेरिट से होगा चयन

खैरागढ़ । आत्मानंद स्कूलो में निशुल्क कोचिंग की शुरूआत किए जाने के बाद नए जिले खैरागढ़ के कन्या शाला में संचालित आत्मानंद स्कूल और छुईखदान आत्मानंद स्कूल के छात्रछात्राओं को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आत्मानंद में संचालित होने वाले निःशुल्क कोचिंग का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुभारम्भ किया। इस योजना से जिले के 200 विज्ञान और गणित के विद्यार्थियों को मिलेगा सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। जिले के छात्रो को अब नीट-जेईई की कोचिंग निःशुल्क मिलेगी। इसके लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना शुरू की गई है। इसमें कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। शहर के स्वामी आत्मानंदकन्या उच्चतर विद्यालय खैरागढ़ अंग्रेजी माध्यम स्कूल में इस कोचिंग का संचालन होगा। स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि यह योजना बच्चों के सुनहरे भविष्य को गढ़ने में अहम साबित होगा। ब्लाक मुख्यालयो में इन कोचिंग सेंटर के माध्यम से राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा प्री-मेडिकल नीट तथा प्री-इंजीनियरिंग जेईई की बेहतर रूप से तैयारी हेतु ऑनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी। कक्षा दसवीं में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी तथा कक्षा 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कोचिंग दी जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कोचिंग सेंटर की स्थापना की तैयारी कर प्रवेश प्रारंभ कर दिया गया है। प्रत्येक कोचिंग सेंटर में अधिकतम 100 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा इसमें प्री-मेडिकल तथा प्री-इंजीनियरिंग के लिए अधिकतम 50-50 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। वर्चुअली उद्घाटन के दौरान सीएम बघेल ने स्कूल के छात्र छात्राओं से बात की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. के. व्ही. राव, बीईओ नीलम राजपूत, प्राचार्य तारा सिंह, डाइट व्याख्याता सुनील शर्मा, बीआरसी सुजीत चौहान सहित अन्य शिक्षक व आत्मानंद स्कूल के कोचिंग हेतु लाभान्वित विद्यार्थी उपस्थित थे।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *