देशी पिस्टल और कारतूस तथा अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
जिला सिवनी मध्यप्रदेश
सी. एन. आई. न्यूज सिवनी/लखनादौन
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी. डी. शर्मा अनु अधिकारी पुलिस अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने कार्रवाई करने में निर्देर्शन किया गया था और साथ ही जिला बदर बदमाश राजा उर्फ इमरान खान पिता वहिद खान उम्र 25 साल निवासी वार्ड नंबर 3 सुभाष वार्ड लखनादौन को अवैध हथियार व जिला बदर उलंघन में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्ता की है
दिनांक 17 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्ता होने पर जबलपुर सिवनी नेशनल मार्ग पर मिडवे के आगे बायपास पर एक आरोपी काले बेग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लिए हुए था सूचना मिलने पर आरोपी सतीश बरमैया पिता रम्मा बरमैया 21 वर्ष निवासी बरघाट नाका के पास सिवनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया तलाशी लेने पर आरोपी के पास रखें काले बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे मिला जिसकी नाप तोल करने पर 04 किलों ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया। दोनों आरोपियों को गिरफतार का विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।
सराहनीय कार्य लखनादौन थाना प्रभारी के. पी. धुर्वे, उप निरीक्षक पूजा चौकसे,हरीसिंह पटेल, कृष्ण कुमार वानखेड़े,धनेश्वर यादव,होमेश्वर गायकवाड़,
प्रियंका तिवारी, अरविंद यादव, प्रकाश उइके,का योगदान रहा।
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट