भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा अपार जनसमर्थन

   *विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही , नारायनपुर विधानसभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व मंत्री केदार कश्यप का लगातार तूफानी जनसंपर्क अभियान जारी है

 कश्यप ने आज नारायनपुर विधानसभा के मर्दापाल मंडल के हथकली , पदेली,लखापुरी ,नहकानार , चेमा, आदनार, आमगांव , बडको, राजबेड़ा , तेमरुगांव में जनसंपर्क किया । जनसंपर्क के दौरान श्री कश्यप ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर झूठ बोला है , कांग्रेस सरकार में बैठे लोगों ने जनता को भ्रमित करने का काम किया है ।
 

    *श्री कश्यप ने कहा कि आप सभी का स्नेह ही मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है  । उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों से सरकार में बैठी कांग्रेस पार्टी ने विकास का एक धेला काम नही किया है , और अब चुनाव आ गया है , तो कांग्रेस के जनप्रतिनिधि जनता से भाग रहे हैं । जनता इस सरकार की सच्चाई जान चुकी है और इस चुनाव में कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देगी ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed