मोहला-मानपूर में शांति सौहार्द हेतु आतातायी के खिलाफ 100% मतदान ही लोकतंत्र का मूल मंत्र-रमेश हिड़ामे

0

भारतीय जनता पार्टी जिला मोहला-मानपूर- अं चौकी के उपाध्यक्ष रमेश हिड़ामे ने कहा है कि बिरझू तारम की हत्या का घोर निंदा करते हैं तथा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि मानपूर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष,मोहला-मानपूर के विधायक,सुरजू टेकाम और गोविंद वालको के ऊपर तुरंत मारने की सुपारी देने के नाम कार्यवाही करे क्योंकि कांग्रेस के मंच से सार्वजनिक रूप से उपरोक्त व्यक्तियों की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं को मारने की बात कही गयी है और आम जन से अपील करते हैं कि ऐसे संप्रदायिक सोंच क्षेत्र में फैलाने वाले को 7नवंबर के होने वाले मतदान में उनके खिलाफ 100% मतदान कर शांति स्थापित करें जिससे आतातायी सोंच का अंत हो तथा लोकतंत्र में 100% मतदान ही आतातायी का अंत का मंत्र सफल हो। 2018 के विधान सभा चुनाव के बाद से मोहला -मानपूर विधान सभा क्षेत्र में समाजिक समरस्ता,समाजिकभाईचारा के भावों में भारी कमी देखने को मिल रहा है जीतने वाले कांग्रेस प्रत्यासी ने जहां भी गया जिस भी गांव में गया तूमन तो मोला वोट ही नय देय हो कोई काम लेकर जाने वालों ग्रामीण जनों को तुम्हर गांव से तो मोला वोट ही नय देय हो कहकर आम जन मानस के मन में भय और स्वयं के मन में अहंकार जगाने का काम करते-करते वामपंथी विचार के साथ जुड़कर उनके मंचों को साथ देते गये और क्षेत्र के समाजिक समरस्ता, समाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का काम किये जो धीरे-धीरे कांग्रेस के मंच तक घुसाकर भारतीय जनता पार्टी के लोगों को मारने काटने की बातों का समर्थन करते नजर आये इस बीच कभी कामखेड़ा के वरीष्ट जन के ऊपर अनहोनी घटना हुई तो कभी ढब्बा के व्यक्ति के ऊपर अनहोनी घटना हुई और आज सरखेड़ा के प्रतिष्ठित व्यक्ति को मार डाले; भाजपा द्वारा जिसका नामजद लिखित शिकायत थाना में दर्ज है इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा कार्यवाही ना करना बहुत से शंका को जन्म देती है की कहीं प्रशासन भी भाजपा कार्यकर्ताओं के टारगेट किलिंग में तो शामिल नहीं है?
मोहला से योगेन्द्र सिंगने की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *