रायपुर पुलिस

दिनांक 27.08.2023

हत्या करने वाले 08 आरोपी गिरफ्तार

विवरण – प्रार्थी मनोज रैला ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम चंदखुरी बस्ती में रहता है तथा राजमिस्त्री का काम करता है। प्रार्थी अपेन भाई राजेश रैला को दिनांक 26.08.2023 के सुबह 06.30 बजे देखा तो वह घर पर नही था, घर से बाहर निकला तो प्रार्थी को गांव वालो द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 25-26.08.2023 की दरम्यानी रात्रि 03.00 बजे गांव के ही तुलाराम धीवर के घर चोरी करने के नियत से घुसा था। जिसके बाद तुलाराम धीवर, उसके बेटे असन धीवर एवं अन्य सदस्यों द्वारा प्रार्थी के भाई राजेश रैला के साथ मारपीट कर राजेश रैला का हाथ-पैर बांध कर निर्माणाधीन घर के बाहर छोड़ दिये थे। जिससे प्रार्थी द्वारा अपने भाई राजेश रैला को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान प्रार्थी के भाई की अंदरूनी चोट के कारण मृत्यु हो गई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 501/23 धारा 147, 148, 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित गांव के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में संलिपत आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी असन धीवर, तुलाराम धीवर, रामेश्वर धीवर, गोविन्द धीवर, मनीराम धीवर, हितेश धीवर, सुनील वर्मा एवं उत्तम साहू को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता* जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी-

(1) असन धीवर पिता तुलाराम धीवर उम्र 22 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर।

(2) तुलाराम धीवर पिता लतेलु राम धीवर उम्र 60 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर।

(3) रामेश्वर धीवर पिता तुलाराम धीवर उम्र 30 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर।

(4) गोविन्द धीवर पिता तुलाराम धीवर उम्र 19 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर।

(5) मनीराम धीवर पिता तुलाराम धीवर उम्र 25 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर।

(6) हितेश धीवर पिता रणजीत धीवर उम्र 20 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर।

(7) सुनील वर्मा पिता लहरू राम वर्मा उम्र 38 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर।

(8) उत्तम साहू पिता स्व. धनीराम साहू उम्र 36 साल निवासी ग्राम चंदखुरी थाना मन्दिर हसौद जिला रायपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed