जोन स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एवम क्वीज प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर शिक्षकों एवम विद्यार्थियों को सराहना

0

पिथौरा _ क्लब स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एवम क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन संकुल केंद्र कौहाकुड़ा में 5 अक्टूबर को सफलता पूर्वक संपन्न हुई।इस जोन स्तरीय आयोजन में उमाशा कौहाकुड़ा के प्राचार्य अनुप दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप में सोनासिल्ली के प्राचार्य विश्राम बघेल,मिडिल स्कूल ठाकुरदिया कला के प्रधानपाठक छबिराम पटेल ,आर एन सिंह,विद्यानंद पटेल तथा संकुल समन्वयक नितेश साहू, बी एल जोशी,गंगाराम चौहान तथा प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक ,उच्चतर माध्यमिक शालाओं के शिक्षक,व्याख्याता और बड़ी संख्या में प्रतिभागी बच्चे उपस्थित रहे।कार्यक्रम को प्राचार्य अनुप दीक्षित, छबिराम पटेल, विश्राम बघेल ,विद्यानंद पटेल, आर एल सिंग ने संबोधित किया और आगे कहा कि बच्चों को गतिविधि कराके सीखने से जल्दी सीखते हैं।
इस प्रतियोगिता में तीन संकुल केंद्र कौ हाकुड़ा,घोंच, सोनासिल्ली के प्राथमिक ,पूर्व माध्यमिक एवम उच्चतर माध्यमिक शालाओं के शिक्षक,व्याख्याता एवम विद्यार्थी शामिल रहे। कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी के दौरान विकासखंड स्तर के अधिकारियों एबीईओ द्वारिका पटेल, बीआरसीसी गौतम प्रसाद कन्हेर,साक्षरता ब्लाक नोडल अधिकारी अरुण देवता, साक्षरता परियोजना अधिकारी एफ ए नंद का jआगमन हुआ। इन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।शिक्षकों द्वारा तैयार कई तरह के रोचक एवम शिक्षा प्रद मॉडलों एवम क्वीज प्रतियोगिता को देख कर शिक्षकों एवम बच्चों की सराहना की गई।अवलोकन पूर्व एबीईओ द्वारिका पटेल ने शिक्षकों एवम बच्चों को संबोधित किया और शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा_हायर सेकेंडरी स्तर में सोनासिल्ली की बालिकाएं भूमिका ध्रुव ,दुर्गेश्वरी ध्रुव प्रथम स्थान पर रहीं।इसी तरह पूर्व माध्यमिक स्तर में घोंछ की कुमकुम भोई,तिमाती प्रथम स्थान हासिल किए।कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला स्तर में धनोरा प्रथम एवम ठाकुरदिया कला द्वितीय स्थान प्राप्त किए।इसी तरह पूर्व माध्यमिक स्तर में लामीडीह प्रथम एवम ठाकुरदिया कला तथा दुरुगपाली संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किए। प्रथम एवम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को इनाम दिया गया।जिससे बच्चे बहुत खुश नजर आए।कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में प्रधानपाठक तुलसीराम पटेल, योगेश्वर साहू, कुसुमलता कुर्रे,शिक्षक हीरा लाल साहू,किरण ठाकुर , मुकेशमकुमार सिन्हा,अनीता नेताम,ललित निषाद,ज्योति शुक्ला ,चिंताराम साहू,नित्यानंद पटेल,गौतम ध्रुव,रेखा कैवर्त,हेमंत पटेल तथा कोमल प्रसाद पटेल,सुशील ओगरे सहित उपस्थित सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed