चुनावी राजनीति नही करता, सदैव जनता की सेवा में समर्पित रहता हूं – विक्रांत
भाजपा विधायक प्रत्यासी विक्रांत सिंह ने खैरागढ़ शहर मण्डल के अंतर्गत किया जनसंपर्क
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
खैरागढ़ :- खैरागढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्यासी विक्रांत सिंह ने शनिवार को खैरागढ़ शहर मण्डल के अंतर्गत मोंगरा, खमतराई, दिलीपपुर, खजरी, काँचरी, कातलवाही, टेकापार, अमलीडीहकला भुलाटोला, बाजगूड़ा, एटिकसा, खोंगा, भुरसा, टेकाडीह, पिपरिया, हीरावाही, अकरजन व टिकरापारा का दौरा कर मतदाताओं से भेंट की और समर्थन मांगा। इस अवसर पर क्षेत्र के नागरिकों ने गाजे- बाजे के साथ उनका स्वागत किया और भाजपा प्रत्यासी के प्रति अपना दृढ़ विश्वास जताया। जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न स्थानों में अपने संक्षिप्त उद्बोधन में उन्होंने कहा कि मैं चुनावी राजनीति नही करता मैं हमेशा जनता की सेवा में समर्पित रहता हूं आप सभी का स्नेह,भरोषा व विश्वास से ही मुझे कार्य करने का ऊर्जा मिलता है।विक्रांत सिंह ने आगे कहा कि भाजपा ने मुझे विधायक पद हेतु उम्मीदवार बनाया है
व आप सभी मतदाताओं का आशीर्वाद मुझ पर हमेशा रहा है और मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं हमेशा जनता के दुख-सुख में साथ रहूँगा व क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा अग्रणी रहूँगा। सभा के दौरान श्री सिंह के पास नन्ही गुड़िया आई जिसे श्री सिंह ने अपनी गोद मे बिठाया व दुलार किया। इस दौरान प्रत्याशी विक्रांत सिंह के साथ मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष आनंद सिन्हा, चंदू वर्मा, नरेश साहू, कृष्ण वर्मा, दिनेश वर्मा, चिंता वर्मा, राजेश सिंह, कोमल श्रीवास, रामकुमार वर्मा, उमेश वर्मा, भक्तु वर्मा, भानुप्रताप वर्मा, पारख दास कोसरे सहित समस्त कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।