विधानसभा निर्वाचन 2023, अधिकारी निर्वाचन संबधी कार्य को गंभीरता पूर्वक करें – कलेक्टर
विधानसभा निर्वाचन 2023
- अधिकारी निर्वाचन संबधी कार्य को गंभीरता पूर्वक करें – कलेक्टर
- कलेक्टर की उपस्थिति में रिटनिंग ऑफिसर एवं सहायक रिटनिंग ऑफिसर के प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
राजनांदगांव 02 सितम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभाओं के रिटनिंग ऑफिसर एवं सहायक रिटनिंग ऑफिसर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है और यह कार्य आगामी 11 सितम्बर 2023 तक चलेगा। इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य सहित मतदान केन्द्रों की स्थिति मतदाताओं के नाम जोडऩे, विलोपित करने, अतिविशिष्ट लोगों के नाम जोडऩे सहित अन्य तैयारियां सुनिश्चित कर ले और इस कार्य को पूरी गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण को गंभीरता से ले और अपने-अपने क्षेत्र में निर्धारित समयानुसार मास्टर ट्रेनर्स से प्रशिक्षण कराना भी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, सभी अनुविभागीय अधिकारीगण (राजस्व), डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा नाम निर्देशन, अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए नाम निर्देश प्रपत्र, प्ररूप, प्रस्तावकों, निर्धारित समय, सरल क्रमांक, नाम निर्देशन का समय एवं तिथि, नाम निर्देशन के फर्मों की संख्या, नाम निर्देशन पत्रों की प्रारंभिक जांच, तकनीकी का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही पावर पाईट प्रजेटेंशन के माध्यम से नाम निर्देशन, प्रपत्रों के दस्तावेजों की सूची, चेक लिस्ट, बैंक खाता खोलना, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, नाम निर्देशन पपत्रों की संवीक्षा, प्रतिक चिन्ह आबंटन, शासकीय देयताओं के बारे में सूचना प्रकाशन, अमानत राशि सहित व्यय प्रतिवेदन इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। ईटीपीबीएस व पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना की प्रक्रिया और प्रावधानों को विस्तार से बताया गया।
इसके अलावा वेब अप्लीकेशन, मोबाईल एप, ईआरओ नेट, सर्विस पोर्टल, ईएनकोर, सीविजिल, वोटर पोर्टल, वोटर हेल्प लाईन, सक्षम हेल्पलाईन, ईटीपीएस की इत्यादि की भी जानकारी दी गई। इस दौरान मतगणना के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई। मतगणना के लिए आवश्यक तैयारियां के संबंध में आधारभूत संरचना, मतगणनाकर्मी का प्रशिक्षण, गणना अभिकर्ता, डाक मतपत्र की गणना, निर्वाचन परिणाम की घोषणा, सामग्री प्रबंधन, वीडियोग्राफी इत्यादि प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया।