मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज महाधिवेशन में शिक्षक दुष्यंत वर्मा सम्मानित

0

मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज महाधिवेशन में शिक्षक दुष्यंत वर्मा सम्मानित

खरोरा
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 79वें महा अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य में,विशेष अतिथि रमेशबैस पूर्व राज्यपाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा,रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल,रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, दुर्ग विधायक विजय बघेल, छत्तीसगढ़ मनवाकुर्मी क्षत्रिय समाज के कैबिनेट मंत्री खोडसराम कश्यप एवं कार्यक्रम संयोजक जागेश्वर प्रसाद बघेल एवं चंदखुरी राजप्रधान चिंताराम वर्मा आदि की उपस्थिति में दो दिवसीय महाधिवेशन इंडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के तहत 11जोड़ी सामाजिक आदर्श विवाह,कुर्मी समाज के नीति निर्धारण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ के शिक्षा,साहित्य,लोककला,कृषि,विज्ञान संस्कृति एवं समाज सेवा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान सिद्धहस्त श्रेष्ठ व्यक्तियों एवं मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
सम्मान के इस अवसर पर अभनपुर विकासखंड ग्राम परसदा से शिक्षक दुष्यंतकुमार वर्मा को उनके शिक्षा एवं साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु “कुर्मी गौरव सम्मान” से नवाजा गया। शिक्षक दुष्यंतकुमार वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौंदकेरा विकासखंड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद में पदस्थ हैं।दुष्यंत वर्मा कुशल शिक्षक के साथ-साथ साहित्यकार एवं विभिन्न कलाओं में दक्ष हैं और अपनी कला का उपयोग बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए करते हैं शिक्षा में नवाचार के साथ-साथ प्रतिवर्ष समर कैंप में चित्रकला आर्ट क्राफ्ट संगीतकला और स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्रदान करते हैं अब तक वर्मा जी के माध्यम से स्काउट गाइड के दर्जनों बच्चों को राज्यपाल अवार्ड मिल चुका हैं उनके इन्हीं कार्य कुशलता एवं शिक्षा के प्रति समर्पण को देखते हुए कुर्मी समाज महाअधिवेशन में कुर्मी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महामंत्री यशवन्तसिंह वर्मा,मोतीलालवर्मा,रघुनंदन वर्मा,विपिनबिहारी वर्मा,जागेश्वर वर्मा,जागेश्वर बघेल,लक्ष्मी वर्मा,चंद्रकांत वर्मा,सुनीतावर्मा,ठाकुरराम वर्मा हरिरामवर्मा,नीलमणि परगनिया, चंद्रभागा परगनिया,ईश्वरी वर्मा, खेलावन वर्मा,शेखरवर्मा,चंद्रकांत वर्मा,सरिता बघेल,लोकेश वर्मा, नारायणप्रसाद वर्मा, कमलेश वर्मा, दिलीप टिकरिहा,भारतीवर्मा, विपिन बिहारी वर्मा,केके नायक के साथ-साथ बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं विशाल समुदाय उपस्थित रहे

रिपोर्टर रोहित वर्मालोकेशन खरोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *