अवैध शराब के जखीरे पर ताबडतोड कार्रवाई बंडोल एवं केवलारी पुलिस द्वारा की गई।
जिला सिवनी मध्यप्रदेश
सी एन आई न्यूज सिवनी – दिनांक 15/10/2023 बंडोल पुलिस ने अवैध षराब पर ताबडतोड कार्रवाई करते हुए 6 पेटी अग्रेंजी षराब पकडी है जिसमें थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे व्दारा लगातार प्रभावपूर्ण कार्यवाही की जा रही है, दिनाँक १४.१०.२०२३ को रात्री मे भी थाना प्रभारी बंडोल व्दारा मुखबिर सूचना पर थाना स्टाफ के साथ कार्यवाही करते हुए आरोपी राहुल राजपूत पिता नरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र २७ साल निवासी ग्राम रनबेली थाना बंडोल को ०६ पेटी अग्रेंजी व देशी शराब कुल 55 लीटर जिसकी कीमत 24800 रूपये बताई जा रही है जिसके साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुछताछ पर नितिन यादव निवासी सिवनी व्दारा शराब लाकर देना बताया है। दोनो आरोपी गणो के विरूध्द धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी राहुल राजपूत को न्यायालय पेश किया गया न्यायालय व्दारा जैल वारंट बनाये जाने पर जिला जेल सिवनी मे दाखिल कराया गया है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे,जसवंत सिंह ठाकुर, अशोक सेन, मायाराम धुर्वे, प्र. आर. अमर उइके, नौशाद खेरो, सुखराम कुमरे आर. सतीश पाल, नीतेश धुर्वे, राजेश सरयाम, जितेन्द्र रंगारे, राकेश मार्काे, म. आर. प्रिंयका डेहरिया,का योगदान सराहनीय रहा।
तो वही दूसरी तरफ थाना केवलारी व्दारा अवैध शराब रेड स्टाफ व्दारा टीम गठीत कर मुखबीर की सूचना पर घटना स्थल ग्राम दुधिया से कालीमाटी के बिच कुम्हड़ा से झगरा मुख्य मार्ग पर हिकमत अमली से शराब रेड कार्यवाही की गयी जो कि एक व्यक्ति कुम्हड़ा तरफ से मोटरसाईकिल से पीछे चार प्लास्टिक १५-१५ लीटर की केन में हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब का अवैध परिवहन करते पाया गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम बबलू पिता अर्जुन राजनट उम्र २७ साल निवासी गिट्टी खदान पलारी का रहने वाला बताया जिससे उक्त शराब के संबंध मे वैध लायसेंस चाहा गया जो नही होना बताया जो इतनी अधिक मात्रा मे शराब का परिवहन करते पाया गया जिससे उक्त हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब ६० लीटर किमती करीबन ६००० रुपये की व मोटरसाईकिल हीरो कंपनी की नई मो.सा कीमती करीबन ७९००० व एक नायलोन की रस्सी मुताबीक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान के जप्त किया गया। आरोपी बबलू पिता अर्जुन राजनट उम्र २७ साल निवासी गिट्टी खदान पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी का कृत्य धारा ३४ (२) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने पर विधिवत दिनांक १४/१०/२०२३ को समय १८.१० बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय जे. आर. पर पेश किया गया है। इस कार्य में निरीक्षक किशोर वानकर, सउनि लुपेश रहांगडाले, आर. ६३३ सुधिर ठाकुर, आर. २८० दीपक साहू, चालक आर. ७२५ दीपक अमूले थाना केवलारी का योगदान सराहनीय रहा।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट