चोरी गये सोने के जेवरात, लेपटाप व मोबाईल फोन सहित नगदी रकम पकडे गये। CNI News
राजनांदगांव
थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
चोरी गये सोने के जेवरात, लेपटाप व मोबाईल फोन सहित नगदी रकम पकडे गये।
चोरी के मामले को सुलझाने में डोंगरगढ पुलिस को मिली बहुत जल्द सफलता।
अपचारी बालक से चोरी गये सत प्रतिशत सामानो की जप्ती।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01/09/023 को प्रार्थी हरप्रित सिंह भाटिया पिता हरचरण सिंह भाटिया उम्र 29 साल साकिन बुधवारीपारा डोंगरगढ थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31 / 08 / 2023 की रात्रि पत्नि का स्वास्थ्य खराब होने से ईलाज हेतु नजदीकी अस्पताल मे उपचार हेतु भर्ती कराया गया था । उपचार बाद वापस घर आया तो घर का सामान बिखरा पड़ा था अलमारी में रखे 08 नग सोने का अंगूठी, वजन 03 तोला कीमती 1,20000/रू एवं 01 जोडी कान का लटकन वजन 02 ग्राम कीमती 10000/ रू का नगदी रकम 6000/रू व लेपटाप व 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती 1,66000/रू को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 536/ 23 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस महोदय श्री लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ श्री प्रभात पटेल के दिशानिर्देश पर निरीक्षक रामअवतार ध्रुव थाना प्रभारी डोंगरगढ के द्वारा चैलेंज के रूप में लेते हुये अज्ञात आरोपियो की पता साजी हेतु अलग- अलग पुलिस टीम बनाई गई क्षेत्रीय स्तर पर सूचना एकत्रित करने हेतु रवाना किया गया। दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि 01 व्यक्ति रेल्वे स्टेशन चौक पर संदिग्ध अवस्था में औने पौवे भाव पर मोबाईल लेपटाप भेजने के फिराख में घुम रहे सूचना तस्दीक हेतु बिना विलंब किये टीम रवाना कर घेराबंदी कर संदेहियो को पकडकर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। नाबालिक बालक द्वारा दिनांक 31/08/31 मध्य रात्रि को बुधवारीपारा स्थित मकान से चोरी करना स्वीकार किये है जिसके कब्जे से सत प्रतिशत चोरी गये सामान को जप्त किया गया है। प्रारूप अनुरूप प्रोफार्मा भर कर विधि से संघर्षरत बालक को परिजनो के सूपूर्द किया गया है। ।
इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले पुलिस अधिकारी- सउनि गणेश चौहान, प्र0आर0 अजीत टोप्पो, महादेव साहू, आर0 गजेन्द्र भारद्वाज,लक्ष्मी मंडावी का रहा।