मदराकोही स्कूल में लगा विधिक साक्षरता शिविर, जब तक अब अपडेट नहीं रहेंगे, ठगे जाएंगे-एडीजे कश्यप

0

खैरागढ़, 02 सितम्बर 2023/जब तक अब अपडेट नहीं रहेंगे ठगे जाएंगे उक्त बातें जिला जज आलोक कुमार के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मदराकोही में शनिवार को आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार कश्यप ने कहीं।
एडीजे चन्द्र कुमार कश्यप ने छात्रों को संबोधित करते हुए साइबर अपराध के बारे में बताया कि
साइबर ठग लोगों को ठगने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते रहते हैं. कभी बैंक डिटेल, कभी क्रेडिट कार्ड तो कभी किसी सरकारी योजना के नाम पर ठगी के कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन साइबर ठगों का सबसे नया हथियार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, जिसके जरिये वो ऐसे शातिराना अंदाज में ठगी को अंजाम देते हैं कि आप चाहे-अनचाहे उनका शिकार हो सकते हैं. इसलिये आपको बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है.
ठग आपके रिश्तेदार या दोस्त की आवाज में आपके साथ बात करते हैं या वीडियो कॉल करते हैं. आपसे पैसों के लेन-देन या मुश्किल वक्त में मदद की मांग की जाती है और आप उस आवाज या चेहरे को अपना रिश्तेदार या दोस्त समझकर ठगी का शिकार हो जाते हो. ठग खुद को आपका दोस्त या रिश्तेदार बताता है और उसी की आवाज में बात करता है. जिससे आपको भी भरोसा हो जाता है और फिर बीमारी या किसी अन्य मदद का हवाला देकर पैसों की मांग की जाती है और लोग अपना दोस्त, रिश्तेदार समझकर मना भी नहीं करते क्योंकि उन्हें उस आवाज पर भरोसा होता है. पहली बार सुनने में ये अजीब लग रहा होगा लेकिन ऐसा हो रहा है । इससे बचने का एक तरीका यह है की आप जब भी ऐसा कोई कॉल या वीडियो कॉल आए तो उसे डबल चेक जरूर करें. आपके पास उस रिश्तेदार या दोस्त का जो भी नंबर सेव है उससे बात करें, संपर्क साधे और सच्चाई का पता लगाएं.


आगे एडीजे ने
गुड टच बेड टच, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, , बच्चों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098, विकलांग बच्चों के लिए विधिक संरक्षण योजना के संबंध में विस्तार से बताया । आगे व्यवहार न्यायाधीश गुरु प्रसाद देवांगन ने कहा कि संविधान में सभी को विधिक सहायता की व्यवस्था की गई है। विधिक रूप से सभी को साक्षर होने की आवश्यकता है।और
मोटरयान अधिनियम संबंधित प्रावधान व सड़क सुरक्षा पर बताया कि मोटरयान चलाते समय अपेक्षित सावधानी व कानून का पालन करें, यातायात के प्रति सुरक्षा सजग हेतु कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे जानकारी दी गई। पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू ने कहा कि शिक्षा से स्वयं, समाज व देश का विकास सुनिश्चित होता है। शिक्षा से व्यक्ति में जागृति उत्पन्न होती है, जिससे व्यक्ति सर्वांगीण विकास कर सकता हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने प्राचार्य शिवलाल साहू, महेश कुमार साहू , पीएलव्ही गोलूदाससाहू, जनपद सदस्य पुकराम सिन्हा, सरपंच उत्तम सिन्हा, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्यारेलाल साहू, धनवा वर्मा,आरक्षक देवचरण वर्मा मनीष गुप्ता सहित समस्त शिक्षक गण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed