साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूरा टीम कल सिमगा आगमन
बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक में साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूरा टीम कल पहुंच रहे सिमगा तिगड्डा चौक परिक्षेत्र साहू समाज के अध्यक्ष योगेश राहुल साहू ने बताया कि और डॉक्टर नरेंद्र साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज छत्तीसगढ़ और उनके पूरा टीम कल पहुंच रहे हैं सिमगा जिसका तिगड्डा चौक से फूल आतिशबाजी से स्वागत किया जाए। वही तिगड्डा चौक से रेस्ट हाउस तक बाइक रैली का आयोजन किया गया है जिसमें सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष और समाज के पदाधिकारी एवं समाज के स्वजाति बंधू रहेंगे उपस्थित।
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट
