एसएसटी दल के द्वारा गुण्डरदेही विकासखण्ड के चिरचार में बिना वैधानिक दस्तावेज के 07 लाख रुपये की राशि जप्त करने की कार्रवाई की गई
सीएन आई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू
बालोद।विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत जिले में गठित एसएसटी दल द्वारा जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के चिरचार पोस्ट में दुर्ग जिले के पाटन तहसील के ग्राम जामगांव आर निवासी सागर केला के पास से बिना वैधानिक दस्तावेज के ले जाते हुए 07 लाख रूपये की राशि जप्त करने की कार्रवाई की गई। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र गुण्डरदेही के रिटर्निंग ऑफिसर मनोज मरकाम ने बताया कि एसएसटी टीम को गुण्डरदेही विकासखण्ड के चिरचार पोस्ट में सागर केला के बैग के जांच के दौरान 07 लाख रुपये की नकद राशि प्राप्त हुई। एसएसटी टीम के द्वारा सागर केला को 07 लाख रुपये की राशि के दस्तावेज के बारे में पुछे जाने पर 08 लाख 05 हजार 467 रुपये का कच्चा बिल प्रस्तुत किया गया। श्री केला ने अपने पास उक्त राशि की पक्का बिल नही होने की जानकारी दी। जिसके फलस्वरूप एसएसटी टीम के द्वारा उक्त राशि को जप्त कर थाना अर्जुंदा में सुपुर्द की गई है।