शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारूटोला औचक निरीक्षण में पहुंची बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता गजभिए
राजनंदगांव
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारूटोला औचक निरीक्षण में पहुंची बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती संगीता गजभिए
डोंगरगढ़ ब्लॉक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारूटोला आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा बताया गया कि हमारे प्रधान पाठक स्कूल नहीं आते और आते हैं रजिस्टर पर सिग्नेचर करके चले जाते हैं अभी तक बच्चों को पास्को बाक्स के की जानकारी अभी तक वहां के स्कूली छात्रों को अवगत नहीं कराया गया है गजभिए के द्वारा स्कूल छात्राओं को पूछने पर पास्को संबंधी में कुछ भी जानकारी नहीं बता पाए डोंगरगढ़ ब्लॉक घने जंगलों एवं ग्रामीण अंचल के स्कूलों में अभी तक पास्को संबंधी में कुछ भी जानकारी से दूर रखा गया मिडिल स्कूल हाई स्कूल के बच्चों को अभी तक पास्को बाक्स के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है
लगातार गजभिए मैडम के द्वारा निरीक्षण करने के दौरान पता चल रहा है कई शिक्षक शिक्षिका स्कूल से नदारत रहते हैं ऐसा ही एक मामला शासकीय प्राथमिक शाला टाटेकसा शिक्षक का कारनामा देखने को भी और सुनने को भी मिला जहां पर पदस्थ प्रधान पाठक चंद्रवंशी सर नशे की हालत में स्कूल आते हैं और कई दिनों से लापता रहते हैं बच्चों के द्वारा बताया गया कि शिक्षक सुबह स्कूल लगने के बाद आता है और हाजिरी लेकर और अपना उपस्थित दर्ज करके चल जाता है बच्चों के भविष्य अंधकार में है ऐसी शिक्षकों के ऊपर उचित से उचित कार्यवाही करनी चाहिए शिक्षा विभाग को
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट