बड़े ही हर्षउल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया श्री गणेश विसर्जन उत्सव
जिला सिवनी मध्यप्रदेश
बड़े ही हर्षउल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया श्री गणेश विसर्जन उत्सव
सी एन आई न्यूज सिवनी लखनादौन गणेशगंज:- जनपद पंचायत लखनादौन के अंतर्गत आने वाले ग्राम गणेशगंज बस स्टैंड में भगवान गणेश देवो के देव भगवान शिव और माता पार्वती के सबसे छोटे पुत्र हैं। भगवान गणेश की पत्नी का नाम रिद्धि और सिद्धि है। भगवन गणेश का नाम हिन्दू धर्म में किसी भी शुभ कार्य करने से पहले लिया जाता है। कल गणेशगंज में अनंत चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त पर बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ श्री गणेश जी का विसर्जन कार्यक्रम संपन्न किया गया।
बच्चे बड़े एवं बुजुर्गों में बहुत उत्साह देखा गया। गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए, बहुत ही भक्तिमय माहौल में भक्तों द्वारा
आरती एवं पूजन करके,विसर्जन किया गया। एक दंत गणेश उत्सव समिति सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित रहे…|
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट