रतनपुर ब्लाक एनएसयूआई द्वारा महामाया दरबार मे की गई सेवा।
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर…..नवरात्र के सप्तमी के दिन शासकीय महामाया कॉलेज के एनएसयूआई की टीम द्वारा महामाया मंदिर परिसर में आज ड्यूटी दिया गया एवम श्रद्धालु की मदद की गई। ज्ञात हो हर वर्ष सप्तमी के दिन महामाया मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना होता है जिसमे शासन प्रशासन के साथ रतनपुर के स्कूल कालेजो सहित विभिन्न स्वयं सेवक संगठनों द्वारा मंदिर परिसर में सेवा भाव से कार्य किया जाता है इसी कड़ी में सप्तमी को रतनपुर एनएसयूआई ब्लाक की टीम ने व्यवस्था बनाने व श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसलिए दिनभर सेवा देते रहे। जिसमे मुख्य रूप से अभिनव तिवारी, मानस ताम्रकार, प्रशांत जायसवाल,छोटू,इंद्रपाल ,आर्ची तंबोली,श्रेया ताम्रकार, पायल साहू, माही राजपूत ,काजल जायसवाल ,निकिता, रजनी, सुरेश्वरी, संध्या,अन्य साथी उपस्थित रहें।