रायपुर पुलिस की तिल्दा रेल्वे स्टेशन में संयुक्त चेकिंग अभियान
दिनांक 03.9.23,
थाना तिल्दा नेवरा,
रायपुर पुलिस की तिल्दा रेल्वे स्टेशन में संयुक्त चेकिंग अभियान
- थाना तिल्दा पुलिस टीम द्वारा आरपीएफ के साथ मिलकर की गई संदिग्ध यात्रियों की चेकिंग।
- दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में फिक्स/नाकेबंदी पाईंट लगाकर की जा रही है चेकिंग।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, रायपुर श्री नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री उदयन बेहार के पर्यवेक्षण में रायपुर पुलिस के थाना तिल्दा एवं आरपीएफ बलों द्वारा संयुक्त चेकिंग की गई।
थाना तिल्दानेवरा से उप निरीक्षक डी.डी. मानिकपुरी, प्र.आर.रामकिशोर साहू व अन्य स्टाफगण एवं रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) की संयुक्त टीम द्वारा आगामी चुनाव को मद्देनजर रखतें हुए रेलवे स्टेशन तिल्दानेवरा में संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्ति एवं सामानों की सूक्ष्मता से जांच किया गया, कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध वस्तु नही मिला है।
साथ ही दोपहिया/चारपहिया वाहनों की चेकिंग के लिए प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में फिक्स/नाकेबंदी पाईंट लगाकर थाना क्षेत्र के भीतर प्रवेश करने वाली समस्त गाड़ियों की बारिकी से जांच व चेकिंग की जा रही है।
इसके साथ ही थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों की लगातार चेकिंग की जा रहीं है। चेकिंग के दौरान जो भी संदिग्ध पाये जाएंगे उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।