रायपुर पुलिस ( थाना तिल्दा नेवरा ) ने हत्या का प्रयास करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
दिनांक:- 27/08/23
- रायपुर पुलिस ( थाना तिल्दा नेवरा ) ने हत्या का प्रयास करने वाले 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
- विधि से संघर्षरत 02 बालको को किया गया निरूद्ध ।
- तिल्दा नेवरा ( छतौद) में स्कूल के बाहर स्कूल के बच्चे पर किया गया था चाकू से प्राण घातक वार।
●विधि संघर्षरत बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्टील का नुकीला नुमा धारदार चाकू एवं मोटर साईकिल किया गया जप्त
● आरोपी दीपक यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को किया गया जप्त
● थाना तिल्दानेवरा जिला-रायपुर
● अप.क्र.375/23 धारा:-307, 294, 34 भा.द.वि.
आरोपीगण का नाम पता :-
01.शीतल यादव पिता मंशाराम उर्फ बल्ला यादव उम्र-20 साल 03 माह साकिन वार्ड क्र.04 कृष्णा चौक खरोरा थाना खरोरा जिला-रायपुर
02.दीपक यादव उर्फ मनीष पिता जितेंद्र यादव उम-18 साल 11 माह साकिन वार्ड क्र.04 कृष्णा चौक खरोरा थाना खरोरा जिला-रायपुर
02 विधि संघर्षरत बालक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) रायपुर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिल्दानेवरा के नेतृत्व में शरीर संबंधी जघन्य अपराध में अंकुश लगाने गिरफ्तार किया गया है।
विवरण:- इस प्रकार है कि दिनांक 26/08/2023 को CHC तिल्दा से अस्पताली मेमो प्राप्त हुआ जिसमें आहत को चाकू मारकर घायल अवस्था में भर्ती है। मेमो सूचना पर तिल्दानेवरा पुलिस पार्टी रवाना हुआ जहां आहत/घायल को उचित उपचार हेतु मेकाहारा रायपुर रिफर हो जाने से रायपुर मेकाहारा पहुंचकर आहत के पिता से मिलकर घटना के संबंध में पूछताछ कर देहाती नालसी लिया गया जो बताया कि दिनांक 26/08/23 को नगर पालिका में ड्यूटी पर गया था तो फोन से सूचना मिला की लड़का को स्कूल के पास कोई चाकू से मार दिया है जिसे सीएचसी तिल्दा में ईलाज हेतु भर्ती किये है तब प्रार्थी सीएचसी तिल्दा पहुँचकर अपने लड़का से घटना के बारे में पूछा तो आहत ने बताया कि राष्ट्रीय उच्चतर मा०वि० ग्राम छत्तौद पढाई करने गया था करीबन 10:30 बजे रिशेष होने पर स्कूल के बाहर निकला था उसी समय खरोरा का रहने वाला लड़का अपने अन्य साथी के साथ आया और तुम लड़कियो से बातचीत करते हो कहकर मां बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली गुप्तार कर ये सभी इसकी हत्या करने की नियत से हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए विधि संघर्षरत बालक अपने पास रखे धारदार चाकू को निकाल कर आज तुझे जान सहित खतम कर दूंगा कहकर सिर में तीन- चार बार चाकू से हमला कर दिये बताया कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
दौरान विवेचना के प्रार्थी व गवाहो से पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया जाकर प्रार्थी के पेश करने पर आहत के घटना समय पहने कपडे़ खून जैसा दाग लगा हुआ पेश करने पर जप्त किया गया। घटनास्थल से भौतिक साक्ष्य खून आलूदा मिट्टी, सादी मिट्टी जप्त किया जाकर बालक व उसके साथियो आरोपी शीतल यादव एवं दीपक यादव उर्फ मनीष को थाना लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि उनका एक साथी भी 18 वर्ष से कम होना बताने पर उनके उम्र संबंधी प्रमाण पत्र जप्त किया किया जाकर विधि से संघर्षरत बालक की श्रेणी का होना पाये जाने से किशोर आदर्श नियम का पालन करते हुये सादी वर्दी में रहकर बालको से पूछताछ किया गया एवं आरोपी दीपक यादव के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्र.CG 04 MM 1380 को जप्त किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किये जिनका मेमो० कथन विधि संघर्षरत बालक के मेमो० कथनानुसार घटना में प्रयुक्त एक का स्टील का धारदार नुकीला चाकू जिसमें खून जैसा दाग लगा हुआ छतौद ताराशिव रास्ते के पुलिया के पास जप्त किया जाकर घटना समय पहना कपड़ा में खून जैसा दाग लगा हुआ तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मो.सा. क्रमांक CG 04 CN 1086 को अपने घर से निकालकर पेश करने पर जप्त किया गया।
अपराध सबूत पाये जाने पर विधि से संघर्षरत बालको को निरुद्ध कर एवं आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है।