प्राथमिक शाला की शिक्षिका तृप्ती को मिला मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार शाला पहुंचने पर रखा गया स्वागत समारोह
रतनपुर से ताहिर अली कि रिपोट
रतनपुर……शासकीय प्राथमिक शाला नयापारा संकुल गोंदईया विकासखंड बिल्हा में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती तृप्ती यादव को शिक्षादूत पुरस्कार 2023 से
सम्मानित किया गया। यह सम्मान नगर विधायक माननीय शैलेष पाण्डेय रश्मि सिंह विधायक तखतपुर जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।अतिथियों के कर कमलो से राशि पाँच हजार रूपये,शाल,श्रीकल, प्रसस्ति पत्र प्रदान कर किया गया। वही जब वे इस पुरस्कार को प्राप्त कर अपने वर्तमान कार्यरत प्राथमिक शाला गोंदइया पंहुची तब शाला परिवार सहित छात्र छात्राओं ने उनका स्वागत किया तथा विद्यालय के प्रधानपाठक शकील अहमद खोखर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के इस छोटे से विद्यालय की शिक्षिका को इतना बड़ा सम्मान मिलना बहुत बड़ी तथा गौरव की बात है यह पूरे विद्यालय परिवार के लिए हर्ष का विषय है मैडम तृप्ती यादव अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान हैं और विद्यार्थियों के भविष्य गढ़ने में हम सबके साथ मिलकर खूब मेहनत करती हैं इसी कड़ी मेहनत का नतीजा है जो आज उन्हें यह सर्वोच्च पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है।ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक शाला पुरुस्कार प्राप्त कर आने पर आयोजित स्वागत समारोह में संकुल प्रभारी कुर्रे सर,शैक्षिक समन्वयक मधुसुदन दुबे सर,विद्यालय के प्रधानपाठक शकील अहमद खोखर,रामचंद्र गौतम, चमेली राज, नीलम राणा एवं समस्त शिक्षकों सहित छात्र छत्राओं ने अपनी शुभकामनाएँ प्रदान की है।