रतनपुर प्रेस क्लब के बैनर तले प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम 14 सितंबर को
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट रतनपुर …..14 सितंबर हिंदी दिवस के दिन रतनपुर प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथियों के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम महामाया भागवत मंच में आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारीयों में प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सभी सदस्य जुटे हुए, रतनपुर प्रेस क्लब के सचिव वासित अली ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेस क्लब के द्वारा कराए जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह का यह द्वितीय वर्ष है जिसकी तैयारी के लिए सभी सदस्य तन मन धन से जुटे हुए हैं इस कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस तरह होगी आने वाले 14 सितंबर 2023 हिंदी दिवस के अवसर पर महामाया भागवत मंच मे होने वाले सम्मान समारोह जिसमें रतनपुर के सभी स्कूलों से चुनिंदा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी बेहतर प्रतिभागियों को प्रेस क्लब की ओर से ईनाम व प्रशस्ति पत्र भी दी जाएगी, एवं नगर के सभी क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाले जैसे शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापार के क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्रों में, व खेल जगत के साथ-साथ किसानी के क्षेत्र में और भी अन्य क्षेत्रों से नगर को गौरवान्वित करने वालों को नगर का गौरव सम्मान रतनपुर प्रेस क्लब के द्वारा दिया जाएगा प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष सोनी,सचिव वासित अली, उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू, सहसचिव राजू यादव, कोषाध्यक्ष ताहिर अली के साथ-साथ संरक्षकगण- उस्मान कुरैशी,संजय सोनी, आशीष शर्मा,जुगनू तंबोली, रवि ठाकुर,फिरोज खान, जितेंद्र साहू, सदस्यगण- कान्हा तिवारी, गुरुदेव सोनी, शेख वालीउल्लाह, विजय दानीकर, जागेश्वर कुंभकार,मनमोहन सिंह, पवन मिरी, परमेश्वर दास, सुधाकर तंबोली, महेश सूर्यवंशी, हरीश मांडवा, विनोद साहू, सुंदर दास, रविंद्र गढ़ेवाल इत्यादि सभी सदस्य मौजूद रहे