नवपदस्थ आईजी अजय यादव ने किया पदभार ग्रहण अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट बिलासपुर – छत्तीसगढ़ शासन , गृह (पुलिस) विभाग

0

नवपदस्थ आईजी अजय यादव ने किया पदभार ग्रहण अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट बिलासपुर – छत्तीसगढ़ शासन , गृह (पुलिस) विभाग , नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश स्थानांतरण आदेश के परिपालन में आज बिलासपुर रेंज मेें नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा पदभार ग्रहण किया गया। इसके पहले उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया। नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज अजय कुमार यादव के पदभार ग्रहण दौरान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। पदभार ग्रहण करने के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज राम गोपाल गर्ग , उप पुलिस महानिरीक्षक डी.रविशंकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं बिलासपुर रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक , अति.पुलिस अधीक्षक बिलासपुर (शहर) राजेन्द्र जायसवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) राहुल देव शर्मा , पु.म.नि.कार्या.रेंज बिलासपुर उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुशीला टेकाम और उप पुलिस अधीक्षक जेरोल लकड़ा तथा रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता , उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू उपस्थित रहे। गौरतलब है कि अजय यादव मूलतः छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। इन्होंने बिलासपुर में रहते हुये आईपीएस की तैयारी की थी , इसके बाद इन्हें बिलासपुर में ही प्रोवेश्नर आईपीएस की जिम्मेदारी दी गई थी। ये भारतीय पुलिस सेवा संवर्ग के वर्ष 2004 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के पुलिस अधिकारी हैं। ये पूर्व में रायपुर रेंज आईजी , आईजी इंटेलिजेंस एवं बिलासपुर जिला सहित सात जिलों के पुलिस अधीक्षक के पद पर अपनी सेवायें दे चुके हैं। इन्होंने पुलिस की रिस्पॉन्स टाइम कम करने के लिये हमेशा से कोशिश की। ये पूर्व में रायपुर रेंज आईजी , आईजी इंटेलिजेंस के साथ ही बतौर एसपी सात जिलों में सेवायें दे चुके हैं।

अपराध नियंत्रण पर किया जायेगा कार्य – आईजी यादव कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुये उन्होंने कहा कि बिलासपुर प्रदेश के लिये महत्वपूर्ण शहर हैं। यहां मैं एसपी रह चुका हूं और अब आईजी की जिम्मेदारी मिली है। आने वाले समय में कोशिश होगी कि पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम कम किया जाये , क्योंकि पहले की अपेक्षा में अब संसाधन बढ़े हैं। इससे अपराधों के सक्रिय नियंत्रण में मदद मिलेगी और अपराधियों में पुलिस के प्रति खौफ होगा। उन्होंने कहा कि जिले के एसपी संतोष कुमार सिंह नशे के खिलाफ बेहतर काम कर रहे हैं और नशे से निजात अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। लेकिन अब यह एक तरह से सामाजिक बुराई की तरह है , जिससे सकारात्मक मैसेज देने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। आईजी यादव ने कहा कि बिलासपुर में रेंज साइबर अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धर-पकड़ करने के लिये साइबर थाने की शुरुआत की गई है। आने वाले समय में यह कोशिश होगी कि साइबर थाने को मजबूत किया जाये और संसाधन उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि पूरे रेंज में अपराध नियंत्रण पर कार्य किया जायेगा और इन्वेस्टिगेशन क्वालिटी बढ़ाई जायेगी। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जायेगा। आईजी यादव ने कहा कि चुनाव के इस दौर में सभी जिलों की प्राथमिकतायें तय कर काम किया जायेगा। अपराधों में सक्रिय निरंतर के साथ ही विवेचना का स्तर सुधारने की दिशा में काम किया जायेगा , ताकि अपराधियों को सजा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *