पुलिस आर्ब्जवर ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया
कवर्धा, 21 अक्टूबर 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस आर्ब्जवर श्री राजेश खुराना ने आज जिला कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर स्थित इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के स्ट्रांग रूम का आज शनिवार सबेरे आकास्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा व्यवस्था सीसी कैमरा की व्यवस्था देखी और वहां आने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के रिकार्ड के लिए बनाई गई निरीक्षण पंजी का भी अवलोकन किया। पुलिस आर्ब्जवर श्री खुराना ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से विड़ियों/ कैमरा सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को कहा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के स्ट्रांग रूम के कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।
स्ट्रॉग रूम में होने वाले समस्त निर्वाचन तैयारियों की सीसी कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से 24 घंटे जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। श्री महोबे ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के लिए राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थित में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में उपयोग होने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से सम्बद्ध कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं व्हीव्हीपैट का प्रथम स्तरीय रेण्डमाईजेशन किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज बिसेन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक, सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट