छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज राज एवं केंद्रीय युवा कार्यकारिणी द्वारा वृक्षारोपण अभियान

0

सिमगा:- छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय युवा कार्यकारिणी एवं राज कार्यकारिणी पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा वृहत स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के दस राज में पर्यावरण सुदृढ़ बनाने चारों ओर हरियाली लाने छत्तीसगढ़ महतारी के श्रृंगार करने बढ़ते तापमान खंड वर्षा वायु प्रदूषण जल प्रदूषण एवं कारखानों से निकलता जहरीला धुवां से बचने भरपूर मात्रा में क्षितिज पर ऑक्सीजन प्रसारित करने अनवरत चल रहे पौधारोपण को नया दशा एवं दिशा देते हुए प्रथम चरण में पाटनराज के ग्राम अमलेश्वर दूसरे क्रम में दुर्गराज के कुम्हारी स्थित नगरपालिका परिसर में सामूहिक रूप से पौधा लगाया गया यह वृक्षारोपण अभियान संकल्प है प्रकृति की रक्षा का आनेवाली पीढ़ी की सुरक्षा का है लुप्त हो रहे क्षेत्रीय पेड़ो को फिर से नवजीवन देने का है मां भारती की सेवा प्रकृति की बचाव मिट्टी की कटाव को रोकना सही दिशा में मार्ग प्रशस्त है इसके पहल कुर्मी समाज के द्वारा कर दी गई है जिससे प्रेरणा लेकर अन्य समाज भी इस दिशा में आगे बढ़ेंगे वृक्षारोपण कार्य जन्मदिवस वैवाहिक कार्यक्रम छुट्टी अवसर दशगात्र कार्यक्रम तीज त्यौहार राष्ट्रीय पर्व महापुरुषों के जयंती एवं पुण्यतिथि पर किया जाय जिससे पर्यावरण के क्षेत्र के साथ- साथ आज के युवा पीढ़ी इतिहास में राज्य के प्रति देश के प्रति अनेकों क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल कर बिसरते जा रहे है उनसे अवगत हो सके उनकी मान सम्मान कर सके राज एवं केंद्रीय युवा कार्यकारिणी द्वारा दुर्ग नगर इकाई में आयोजन डॉ खूबचंद बघेल जयंती में सम्मिलित हुए उक्त अवसर पर मीना वर्मा अध्यक्ष नगरपालिका कुम्हारी,युगल किशोर आडील राजप्रधान पाटन राज,केंद्रीय युवाध्यक्ष चंद्रकांत वर्मा ,केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष लोकेश वर्मा ,केंद्रीय पर्यावरण प्रकोष्ठ इंद्रकुमार वर्मा ,लक्ष्मण कुमार वर्मा ,गोविंद वर्मा,विकास मढ़रिया युवाध्यक्ष दुर्ग राज ,राकेश आडील युवाध्यक्ष पाटन राज, ललित बिजोरा पूर्व केंद्रीय युवा अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में स्वजातीयगण शामिल रहे।

CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *