पिथौरा नगर पंचायत के भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी देवेश निषाद के समर्थन में जन सैलाब उमड़ा।

0

महासमुंद जिले के पिथौरा नगर में पार्टी के मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए विभिन्न वादे किए जा रहे हैं जिसमें देव सिंह निषाद भाजपा नगर पंचायत पिथौरा के प्रत्याशी वचन पत्र बनाया है उन्होंने कहा है कि वादा किया है वादा निभाएंगे पिथौरा का विकास करके दिखाएंगे इसी कड़ी में वचन पत्र में विभिन्न वादे इसमें किए गए हैं सबसे पहले सर्वांगीण विकास की बात पिथौरा नगर के लिए कही गई है सर्वप्रथम नगर में बिजली पानी सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाएगा मध्यमवर्गीय परिवार गरीब परिवार के पक्के मकान के सपनों को प्रधानमंत्री आवास के द्वारा पूरा किया जाएगा सभी पट्टा धारकों को भू स्वामित्व बनाया जाएगा वार्ड नंबर 12 और 5 में पुराने समय से निवासरत देवर समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास और मुफ्त में पानी की व्यवस्था की जाएगी नगर पंचायत में आवेदन शुल्क जो वर्तमान में ₹500 था उसे मात्र ₹10 में किया जाएगा भागीरथी जल योजना के अंतर्गत तीन टाइम पानी दिया जाएगा और एटीएम वाटर का शुभारंभ किया जाएगा तालाब का सौंदर्य करण किया जाएगा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय लेवल का बैडमिंटन हॉल मैदान को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी नगर में साफ सफाई की उत्कृष्ट व्यवस्था की जाएगी मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार किया जाएगा पिथौरा का एकमात्र गार्डन उसका सौंदर्य करण किया जाएगा स्व सहायता समूह के माध्यम से गढ़ कलेवा प्रारंभ किया जाएगा वैवाहिक और शोक कार्यक्रमों के लिए पानी की मुफ्त व्यवस्था दी जाएगी महापुरुषों के नाम पर चौक चौराहा का सौंदर्य किरण किया जाएगा कौड़िया राज्य महोत्सव का आयोजन एवं व्यापार मेला का आयोजन किया जाएगा विद्यालय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए वाईफाई की व्यवस्था की जाएगी और विभिन्न वादे देवेश निषाद के द्वारा की गई है उन्हें पूर्व से ही इधर नगर के बारे में जानकारी है और क्योंकि वह चार बार के नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं पिथौरा के हर एक के बारे में जानते हैं सभी समस्या का हाल बीच बीच में शिविर लगाकर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed