पुलिस अधीक्षक केसीजी श्री त्रिलोक बंसल आईपीएस के निर्देश पर 50 से अधिक गुण्डा निगरानी बदमाशो का परेड़
पुलिस अधीक्षक केसीजी श्री त्रिलोक बंसल आईपीएस के निर्देश पर 50 से अधिक गुण्डा निगरानी बदमाशो का परेड़
जिला केसीजी में अगामी लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने, कानून व्यावस्था बनाये रखने एवं अपराध नियंत्रण हेतु जिला के सभी थानों के गुण्डा निगरानी बदमाशों के परेड़ थाना खैरागढ़ परिसर में किया गया
एसडीआपी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले थाना खैरागढ़ प्रभारी उपुअ सुश्री प्रतिभा लहरें एवं थाना चौकी के अन्य अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में गुण्डा बदमाशो का लिया गया परेड
सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन
दिनांक 01.04.2024 को अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय त्रिलोक बंसल (आई.पी.एस.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन में, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले, उपुअ सुश्री प्रतिभा लहरे, की उपस्थित में शांति व्यावस्था बनाये रखने जिला केसीजी के गुण्डा निगरनी बदमाशो का लिया गया परेड़।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले थाना प्रभारी उपुअ सुश्री प्रतिभा लहरे द्वारा उपस्थिति आये लगभग 50 गुण्डा निगरानी बदमाशों को परेड के दौरान किसी प्रकार का नशा सेवन कर उपद्रव मारपीट, नही करने तथा शराब विकी, मादक पदार्थ की बिकी परिवाहन करने से मना करते हुए सट्टा जुआ नही खेलने व खेलाने का शक्त हिदायत किया गया है।
जिला केसीजी के सभी थाना खैरागढ़, गंडई, छुईखदान, गातापार, ठेलकाडीह, साल्हेवार एवं ओपी जालबांधा से आये सभी गुण्डा निगरानी बदमाशो को शपथ दिलाया गया की किसी प्रकार की उतपात, मारपीट, शराब विक्री/परिवाहन मादक पदार्थ की बिकी/परिवाहन एवं नशीले पदार्थ की बिक्री आज दिनांक 01.04. 2024 से जीवन पर्यन्त नही करने की तथा भविष्य में किसी भी गुण्डा निगरानी बदमाशों का शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी से कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा।