जागरुक मतदाताओं ने किया प्रलोभन के रावण का दहन
फ्लैश लाइट जलाकर हजारों युवाओं ने एक साथ लगाया नारा- जागरुक रहेगा कांकेर, मतदान करेगा कांकेर
कांकेर, बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयदशमी (दशहरा) का आयोजन आज शाम 5.30 बजे स्थानीय नरहरदेव स्कूल मैदान में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का भी आयोजित किया गया, जिसमें रावण दहन के दौरान स्वीप वॉलिंटियर्स के द्वारा रावण को प्रलोभन का प्रतीक निरूपित करते हुए उपस्थित सभी लोगों को स्वविवेक से मतदान करने और किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आने की अपील की गई। साथ ही आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाकर एक साथ नारा लगाया- जागरूक रहेगा कांकेर, मतदान करेगा कांकेर। दर्शक के तौर पर उपस्थित सभी मतदाताओं ने यह नारा दोहराया और शत प्रतिशत वोट अनिवार्य रूप से करने का संकल्प भी लिया।
सीएनआई न्यूज कांकेर से हेमन्त कुमार साहू की रिपोर्ट