न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड को 99 रन से हराया
सी एन आइ न्यूज़-पुरुषोतम जोशी ।
हैदराबाद, – नीदरलैंड ने टांस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया ।न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के कमाल के बाद मिशेल सेंटनर की फिरकी के जादू से न्यूजीलैंड ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में सोमवार को यहां नीदरलैंड को 99 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।.
न्यूजीलैंड के 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 46.3 ओवर में 223 रन पर आऊट हो गई। नीदरलैंड की ओर से सिर्फ कोलिन एकरमैन (68) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। उनके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ही 30 रन के बना सके।
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम का हौसला बढ़ गया है।