डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमपुरा में , साक्षरता जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

0

कवर्धा छत्तीसगढ़। – जिला मुख्यालय कबीरधाम से महज ग्यारह किलोमीटर की दूरी पर स्थित डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमपुरा में सत्यभामा अजय दुबे जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के मार्गदर्शन एवं अमित प्रताप चंद्रा न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के नेतृत्व में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त शिविर के माध्यम से विद्यालय के लगभग दो सौ से अधिक छात्र व छात्राओं को लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 एवं संशोधित नियम 2015 के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया साथ ही बाल विवाह , बाल श्रम और बच्चों को गुड टच और बेडटच के बारे में उदाहरण सहित जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि कोई भी स्पर्श असुरक्षित महसूस हो तो तुरंत जोर से चिल्लाए या फिर वहाँ से तुरंत भाग जाए और अपने सबसे विश्वसनीय व्यक्ति को विस्तार से बतायें इससे आपकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी साथ ही पिपरिया पुलिस के सहायक उप नीरक्षक बीरबल वर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चो को ट्राफीक की जानकारी दि गई साथ ही उन्होंने आगे बताया कि हमेसा राइट साइड पर ही चले ताकि सड़क मे चलने वाले वाहनों से आप सुरक्षित रहेंगे और छोटे बच्चो को मोटर साइकिल भी नहीं चलाना चाहिए ,उक्त कार्यक्रम के अवसर पर दीनदयाल कौशिक, अनुसूईया जायसवाल पैरालीगल वालंटियर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम पिपरिया पुलिस से स.ऊ. नि.बीरबल वर्मा , प्र. आ. लक्ष्मीकांत मोहले , महि.दीपाली कस्तूरे सहित विद्यालय से प्राचार्य मनोज शंकर , संचालक लोकनाथ साहू (संगीत शिक्षक )पीटी शिक्षक अब्दुल रहमान, सुरेंद्र चंद्रवंशी, (कंप्यूटर शिक्षक) विनोद चंद्रवंशी, किरण साहू , ललिता चंद्रवंशी, संत वर्मा, ज्योति ठाकुर, सुनीता जायसवाल , विकास चंद्रवंशी मन्नू चंद्रवंशी, पद्मिनी मंडले सहित समस्त स्टाफ व नागरिकगण मौजूद रहे।
CNI NEWS कवर्धा छत्तीसगढ़ से अनवर खान की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed