खैरागढ़-जिला भारतीय जनता महिला मोर्चा खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023 का स्वागत किया

0

खैरागढ़-जिला भारतीय जनता महिला मोर्चा खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023 का स्वागत किया ,
देश के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लोकसभा एवं राज्यसभा में पूर्ण बहुमत से नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023 पास हुआ , जिसमें महिलाओं को 33% आरक्षण का प्रावधान होगा , विगत तीन दशकों से यह महिला विधेयक कभी लोकसभा कभी राज्यसभा में रुक जाया करता था किन्तु संसद के विशेष सत्र में नई संसद भवन में यह प्रथम बिल पूर्ण बहुमत से पास हुआ , जैसे कि केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के लिए निरंतर कई योजना चलाया जा रहा है जिसमें उज्ज्वला , हर घर नल , महिला स्वावलंबन , सौभाग्य ,प्रधानमंत्री आवास , शौचालय निर्माण , खाद्यान , पोषण आहार , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , सुकन्या बचत सहित अनेक योजनाओं से देश की महिलाओं का मान सम्मान बढ़ाया है , इस महिला आरक्षण विधेयक से आज सम्पूर्ण देश की महिलाएं गौरवानवित है , आज़ादी के अमृत काल मे यह बिल आज़ादी के स्वर्णीम काल की ओर देश को अग्रसर करने में महिलाओं की भी भूमिका विशेष होगी ।
जिला भाजपा महिला मोर्चा द्वारा समस्त महिला कार्यकर्ताओं को मुंह मीठा करा कर नारी शक्ति वंदन बिल का स्वागत किया एवं महिलाओं का हर्ष व उत्साह आज देखते ही बनता है।
उपयुक्त कार्यक्रम में
निलिमा गोस्वामी , कीर्ति वर्मा ,गिरजा चंद्राकर , प्रीति यादव , रेखा गुप्ता , देवीन कोठले , पुष्पा सिंदूर , मोनिका रजक एवं कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहें ।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed