मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश को शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष को सौंपा गया
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोर्ट
रतनपुर…..देश की राजधानी दिल्ली में कारगिल युद्ध में शहीद को श्रृद्धांजलि अर्पित करने अमृत वाटिका के लिए देश के प्रत्येक ग्राम से मिट्टी एकत्र किया जा रहा है। इस हेतु मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में रतनपुर से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अपने-अपने घर से मिट्टी लाकर अमृत कलश में डालकर एसएमडीसी के अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल के उनके निवास में जाकर भेंट किया एवं पंच प्रण की शपथ दिलाया गया।इस कार्यक्रम में पूर्व पार्षद दामोदर सिंह क्षत्रिय,वरिष्ठ व्याख्याता डॉ ललित शास्त्री,प्रमोद कुमार धीवर,मनोज कुमार यादव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनीता पटेल एवम स्वयं सेवक छात्राएं उपस्थित रहे।