खैरमाई मंदिर निर्माण के लिए केवलारी विधायक ने दिए 2 लाख

0

सी एन आई न्यूज सिवनी। दिनांक 14/09/2024 आज ग्राम पांजरा से ग्रामवासी एवं सरपंच के द्वारा विधायक से मुलाकात की गई। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिसमें प्रमुखता से खैरमाई मंदिर निर्माण कार्य , ग्राम में वोल्टेज की समस्या ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु वर्तमान में नल जल योजना जो मोटर लगी है वह 5 hpसे 10 hp करवाने हेतु ढुटेरा से मेहगांव मुख्यमंत्री सड़क जोड़ने हेतु एवं खापा खेरमाई मंदिर हेतु चर्चा की गई।
जिसमें विधायक ने तत्काल ₹200000 खैरमाई मंदिर पांजरा एवं 150000 रुपये खैरमाई मंदिर खापा हेतु स्वीकृत किए एवं ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु mpvवालों से बात किया मोटर लगवाने हेतु phe अधिकारी से बात किये एव मोगांव से ढुटेरा मार्ग हेतु अधिकारी से बात किया। शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
ग्राम से सरपंच राम शंकर उइके, राजू वर्मा, अरविंद तिवारी, दुर्गेश दुबे, सोनू सनोडिया, सोनू तिवारी, बीज़्जू इनवाती, झीणो कंगाले, मोनू सैयां आदि उपस्थित रहे।
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट

जिला सिवनी मध्यप्रदेशपांजरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *