छत्तौद मे माँ दुर्गा के साथ ज्योत ज्वारा की विसर्जन यात्रा निकाल किया विसर्जन

0

छत्तौद मे माँ दुर्गा के साथ ज्योत ज्वारा की विसर्जन यात्रा निकाल किया विसर्जन

समीपस्थ ग्राम छतौद मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज मंगलवार को सभी दुर्गा के साथ पंडालो का ज्योत ज्वारा को भी श्रद्धा पूर्वक विसर्जन यात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया ।इस वर्ष भी पांच जगह श्री दुर्गा जी की स्थापना किया गया था। जिसमे बजरंग चौक, आनंद चौक, शास्त्री चौक, गांधी चौक, भाठापारा आदि मे जोत जवरा के साथ स्थापना किया गया था।

आपको बता दें कि इस विसर्जन बडे ही सादगी पुर्वक मांदर मंजीरा के ताल पर ही जस गीत के साथ विसर्जन यात्रा निकाला गया। वही भाठापारा के द्वारा राऊत नाचा के साथ शोभायात्रा निकाला गया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छत्तौद के सभी महिलाओं पुरूषों, बालक बालिकाओं की भारी भीड देखने को मिला।

छत्तौद मे माँ दुर्गा के साथ ज्योत ज्वारा की विसर्जन यात्रा निकाल किया विसर्जन *सिमगा:-* समीपस्थ ग्राम छतौद मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज मंगलवार को सभी दुर्गा के साथ पंडालो का ज्योत ज्वारा को भी श्रद्धा पूर्वक विसर्जन यात्रा निकाल कर विसर्जन किया गया ।इस वर्ष भी पांच जगह श्री दुर्गा जी की स्थापना किया गया था। जिसमे बजरंग चौक, आनंद चौक, शास्त्री चौक, गांधी चौक, भाठापारा आदि मे जोत जवरा के साथ स्थापना किया गया था।

आपको बता दें कि इस विसर्जन बडे ही सादगी पुर्वक मांदर मंजीरा के ताल पर ही जस गीत के साथ विसर्जन यात्रा निकाला गया। वही भाठापारा के द्वारा राऊत नाचा के साथ शोभायात्रा निकाला गया। जो आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत छत्तौद के सभी महिलाओं पुरूषों, बालक बालिकाओं की भारी भीड देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed