डोंगरगांव विधानसभा सांगिनकछार में जस झांकी कार्यक्रम का आयोजन
डोंगरगांव – ग्राम सांगिनकछार में नव दुर्गा उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा 23 अक्टूबर दिन सोमवार को नवमी के दिन श्री हरिहर फाग एवं जस झांकी परिवार ग्राम झंडातलाव धर्म नगरी डोंगरगढ़ वाले का जस झांकी कार्यक्रम रखा गया है समिति के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिन्हा, कोषाध्यक्ष पुरोषतम यादव एवं सचिव तुलेश वर्मा ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम सफल बनाने अपील किया है ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट