छुईखदान के कुटेलीखुर्द हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया “हमर बेटी हमर मान” एवं “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम का आयोजन75 छात्र- छात्राओ को दिया गया महिला संबंधित अपराध, पाक्सो एक्ट, सायबर फ़्रॉड, यातायात नियम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

0

सी एन आई न्यूज़ से संजू महाजन

जिला – केसीजी

माननीय पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा. पु. से.) जिला केसीजी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, श्रीमती नेहा पाण्डे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ श्री लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में आज दिनांक 2 सितंबर को ग्राम कुटेलीखुर्द हायर सेकंडरी स्कूल में “हमर बेटी हमर मान” एवं “अभिव्यक्ति” कार्यक्रम का आयोजन कर उपस्थित लगभग 75 छात्र- छात्राओं को थाना छुईखदान महिला स्टाफ के द्वारा महिला संबंधित अपराध, गुड टच बैड टच, पॉक्सो एक्ट, सायबर फ़्रॉड, यातायात नियमों आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया एवं अभिव्यक्ति एप के बारे में बताकर कठिन परिस्थितियों से सामना करने के आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्रायें,स्कूल स्टाफ एवं थाना छुईखदान से प्र.आर. नंद कुमार चंद्रवंशी,महिला आर. झमित ठाकुर ,आर. दिलीप निषाद, आर. विजय कैवर्त उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *