राजनांदगांव शिक्षक दिवस के दिन हेमलाल वर्मा ने किया शिक्षकों का सम्मान इस दुनिया में गुरु का स्थान भगवान से बढ़कर है – हेमलाल वर्माराजनांदगांव
राजनांदगांव
05 सितंबर को शिक्षक दिवस पुरे देश में मनाया गया , जिसके उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत मक्काटोला, हीरापुर के प्रधान एवं भाजपा किसान नेता हेमलाल वर्मा ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मक्काटोला एवं प्राथमिक शाला हीरापुर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान मोमोंटो एवं श्रीफल भेंट कर किया। हेमलाल वर्मा ने कहा कि पुरे दुनिया में गुरु का स्थान भगवान से बढ़कर माना जाता है, गुरु ही है जो बच्चे को निखाकर, अच्छी शिक्षा देकर अच्छा इंसान बनाता है। सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए
निवेदन किया कि आप सभी शिक्षक स्कूली बच्चों को अपने घर के बच्चे समझकर पढ़ाएं और हमारे स्कूल का और हमारे गांव का नाम रोशन करें। हेमलाल वर्मा ने शिक्षकों से कहा कि शालाओं में कोई भी चीज की कमी ना हो इस बात का ख्याल हमेशा से रखा गया है,अगर कोई परेशानी हो तो तुरंत बताएं उस समास्या को तत्काल दुर करने का प्रयास किया जाएगा। प्राथमिक शाला हीरापुर के प्रधान पाठक दिनेश सिन्हा जी,शिक्षक जय कुमार सिन्हा जी एवं मक्काटोला के माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक श्रीमती वंदना कंवर जी, शिक्षक श्री गोवर्धन कुंजाम जी, रत्नेश देशमुख जी, दिनेश कुमार साहु जी, प्राथमिक शाला मक्काटोला से शिक्षक श्री सौरभ शर्मा जी,श्री राजकपूर निवरे जी इन सभी शिक्षकों का सम्मान श्री वर्मा ने किया।