हमर सुंदर गांव फाउंडेशन दावनबोड द्वारा लगेगा विशाल रक्तदान शिविर

सिमगा:- बलौदाबाजार जिला सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम दावनबोड में संचालित हमर सुंदर गांव फाउंडेशन दावनबोड के तत्वाधान में 14 सितम्बर 2025 दिन रविवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है जिसका सहयोगी संकल्प रक्तदाता सेवा संस्थान टिकुलिया सुनिश्चित किया गया जिनके ओर से प्रत्येक रक्तदान करने वाले रक्तवीरो को सड़क सुरक्षा परिवार के मुखिया के जीवन को सुरक्षा प्रदान करने उद्देश्य से हेलमेट देते हुए सम्मानित किया जाएगा यह जानकारी संकल्प रक्तदाता सेवा संस्थान टिकुलिया संचालक के मुख्य रक्तवीर पीलू राम वर्मा द्वारा दी गई है इस कार्यक्रम के संचालन में अहम भूमिका श्रीमती मीना देवी वर्मा दीप्ती वर्मा कौशल्या तुरकिया सीता ध्रुव नीलकंठ वर्मा सुरेश कुमार वर्मा गोविंद वर्मा गंगू वर्मा रामकुमार वर्मा लक्ष्मण कुमार वर्मा अमृत लाल ध्रुव नवीन वर्मा मनोहर साहू सुखनंदन वर्मा मनोज साहू टिकेश्वर वर्मा विष्णु प्रसाद वर्मा लखन वर्मा रामस्वरूप वर्मा योगेश केवर्त संजीव वर्मा प्रोगेंद्र वर्मा(पिंटू)बशीर खान तिलक वर्मा खुमान वर्मा नोहरसिंह नेताम प्रवीण वर्मा लोकेश वर्मा एजाज खान झुमुकलाल दानेश्वर वर्मा धनेश्वर निषाद दीपांशु दिलीप हरि इंद्रकुमार ध्रुव कुणाल वर्मा नीतीश वर्मा लालू ध्रुव नोमेश वर्मा रवि वर्मा कबीर ध्रुव(लालू) कामदेव वर्मा अजय वर्मा सुनील वर्मा यतीश उमेश कमल ध्रुव जयप्रकाश वर्मा जीवन वर्मा सावन तुरकिया धनंजय वर्मा भोजेन्द्र वर्मा(बंटी) भुनेश्वर साहू डीलेश वर्मा सोनू वर्मा डागेश शेषनारायण वर्मा संतोष ध्रुव अन्य सदस्यगण एवं समस्त ग्रामवासी रहेंगे…
CNI NEWS सिमगा से ओंकार साहू की रिपोर्ट