गणेशगंज सरपंच का चुनाव हुआ निरस्तग्राम पंचायत गणेशगंज की सरपंच श्रीमती राजकुमारी सैयाम को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है।

जिला सिवनी मध्यप्रदेश
गणेशगंज सरपंच का चुनाव हुआ निरस्त
सी एन आई न्यूज सिवनी/ लखनादौन/गणेशगंज
ग्राम पंचायत गणेशगंज की सरपंच श्रीमती राजकुमारी सैयाम को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है।
जिसके बाद सरपंच चुनाव निरस्त हो गया है।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी के पत्र क्रमांक 912/स्टेनो पं.प्रको./2023 दिनांक 31/05/2023 के साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनादौन के पत्र क्रमांक 123/ शिकायत/ ज.प./2023 दिनांक 26/05/2023 सलम्न प्राप्त हुआ था जिसके अनुसार ग्राम पंचायत गणेशगंज में अनियमितता संबंधी प्राप्त शिकायत की जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिसमें श्रीमती राजकुमारी सैयाम सरपंच एवं सचिव द्वारा अनियमितताएं बरतना पाया गया था।
जिसके बाद म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत प्रकरण क्रमांक 15/2023 झा 24 पंजीबद्ध किया जाकर श्रीमती राजकुमारी सैयाम सरपंच एवं को कार्यपालन अधिकारी पवार नवजीवन विजय द्बारा आदेशित करते हुए मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40(1) के तहत सरपंच पद से पृथक किया गया। जिसके बाद सरपंच ने जबलपुर हाईकोर्ट में उपरोक्त की गई। कार्यवाही पर चुनौती दी जिस पर 4 जनवरी दिन गुरुवार को माननीय
जिला ब्यूरो छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट