रतनपुर में भव्य शोभा यात्रा के साथ निकाली गई गजानंद की विसर्जन यात्रा
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर में बड़ी धूमधाम से श्री गणेश भगवान की विसर्जन यात्रा निकाली गई रतनपुर बस स्टैंड के ब्रज गणेश उत्सव समिति द्वारा कल शाम को धुमाल पार्टी और झांकी के साथ भगवान श्री गणेश की विसर्जन यात्रा बस स्टैंड से होकर हाई स्कूल चौक, नुतन चौक होते हुए
माहामाया चौक पहुंची इस यात्रा में हजारों की संख्या में गजानंद के भक्त उपस्थित रहे वहीं धुमाल पार्टी में नाचते गाते हुए सभी भक्त झूमते रहे गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे से रतनपुर गूंज उठा छत्तीसगढ़ दुर्ग के प्रसिद्ध गौरी कृपा धुमाल पार्टी आकर्षण का केंद्र था
धुमाल पार्टी को देखने व नाचने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे बप्पा मोरया के जयकारों की गूंज, चारों तरफ सुनाई दी ब्रज गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश भगवान की विशाल मूर्ति जो कि भगवान शंकर के स्वरूप में सुसज्जित विशेष लाइट से सजाई गई और आतिशबाजी के साथ झांकी निकाली गई
झांकी में विशेष बिलासपुर जिले में चल रहा निजात अभियान का भी झांकी निकाली गई जिसमें ब्रज गणेश उत्सव समिति के द्वारा नशे से मुक्त रहने के लिए आग्रह करते हुए
प्रदर्शित किया गया यह झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही ,शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए महामाया चौक से आतिशबाजी के साथ खुटाघाट डेम पहुंचकर गणेश भगवान को विसर्जित किया गया