रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट

रतनपुर…… लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बोदरी बिलासपुर की पुरूष फुटबॉल टीम इंटर कालेज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने गुरुवार को शासकीय पालीटेक्निक कालेज सूरजपुर रवाना हुवे इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा आयोजित बिलासपुर जोन 3 के अंतर्गत आने बिलासपुर,रायगढ़,जशपुर, अम्बिकापुर, कोरिया महाविद्यालय के मध्य इंटर कालेज फुटबॉल( पुरुष )का आयोजन शासकीय पालीटेक्निक कालेज सूरजपुर जिला कोरिया की मेजबानी में 6 से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा

जिसमे भाग लेने के लिए लख्मीचंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बिलासपुर की टीम रवान हुवी इसमें विजेता व उपविजेता टीम इंटर जोन फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो भिलाई में आयोजित है चयनित फुटबॉल टीम में – शेख सोहैल अहमद(कप्तान),अभिनव मिश्रा युवराज साहू, हिमांशु कुमार वैश्य, करन कुमार चंद्रवंशी, कुणाल कुमार मंडल,अनिरुद्ध सिंह बैश,शोएब अहमद,आदित्य गुप्ता, मोहम्मद कैफ, रितेश यादव,आशुतोष यादव, नीरज राय, तनिष्क शर्मा आदि टीम में शामिल है सभी खिलाड़ी कैलज कैंपस में लगातार अभ्यास किये गए

और अच्छे खेल प्रदर्शन की उम्मीद खिलाडीयो से है अच्छा प्रदर्शन करने के लिए संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, इंजीनियरिंग विभाग उपप्राचार्य शुभी श्रीवास्तव,ई टी एन्ड टी विभाग प्रमुख डॉ. राहुल गेडाम, इलेक्टिकल विभाग प्रमुख जितेंद राठौर, टेक्निकल मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग प्रमुख आशीष पाल, सिविल इंजीनियरिंग विभाग प्रमुख डॉ. भूमि दास, कंप्यूटर साइंस विभाग प्रमुख विष्णुकांत सोनी, इंग्लिश विभाग प्रमुख अंजली हरेंगगवाकर, मैथमेटिक्स विभाग प्रमुख संतोष सिन्हा,व फिजिक्स विभाग प्रमुख डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बधाई व शुभकामनाएं दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *